पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल दो मार्च को बिहार दौरा होगा. बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद हो रहे पीएम के बिहार दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की, वहीं जदयू नेता पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
"निश्चित तौर पर बिहार गरीब राज्य है. बिहार को कहीं ना कहीं विशेष पैकेज की दरकार है. हम लोग अपने बदौलत बिहार को देश का पांचवा बजट वाला राज्य बना दिया है और अगर केंद्रीय सहायता हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिलेगी तो अगले 5 साल में ही बिहार में पर कैपिटा इनकम को भी हम लोग बढ़ने का काम करेंगे."- अशोक चौधरी, विधान पार्षद
पटना-जोगबनी रेल सेवा होगी शुरूः अशोक चौधरी ने कहा कि 90 साल पहले भूकंप के कारण बिहार में जो रेलवे लाइन ध्वस्त हो गया था कल इसकी शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को पटना से जोगबनी के लिए रेल सेवा की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से जोगबनी रेल लाइन को लेकर कई बार बात की थी.