बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार को विशेष पैकेज मिलेगा तो और विकास होगा...' पीएम मोदी के दौरा से पहले बोले, जदयू नेता अशोक चौधरी - अशोक चौधरी

PM Modi Bihar tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी की दो मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद में सभा होगी. PM नरेंद्र मोदी के दौरा को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. पढ़ें, विस्तार से.

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 3:28 PM IST

अशोक चौधरी, विधान पार्षद.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल दो मार्च को बिहार दौरा होगा. बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद हो रहे पीएम के बिहार दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की, वहीं जदयू नेता पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

"निश्चित तौर पर बिहार गरीब राज्य है. बिहार को कहीं ना कहीं विशेष पैकेज की दरकार है. हम लोग अपने बदौलत बिहार को देश का पांचवा बजट वाला राज्य बना दिया है और अगर केंद्रीय सहायता हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा मिलेगी तो अगले 5 साल में ही बिहार में पर कैपिटा इनकम को भी हम लोग बढ़ने का काम करेंगे."- अशोक चौधरी, विधान पार्षद

पटना-जोगबनी रेल सेवा होगी शुरूः अशोक चौधरी ने कहा कि 90 साल पहले भूकंप के कारण बिहार में जो रेलवे लाइन ध्वस्त हो गया था कल इसकी शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को पटना से जोगबनी के लिए रेल सेवा की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से जोगबनी रेल लाइन को लेकर कई बार बात की थी.

सभी पार्टी अपने तरह से कार्यक्रम करती है: अशोक चौधरी से जब सवाल किया गया कि राबड़ी देवी कहती हैं कि तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में रैली नहीं रैला होगा तो, उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों अपने-अपने तरह से तैयारी करती है. हम लोगों ने भी भीम संसद बुलायी थी तो ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इसकी व्यवस्था की थी. राष्ट्रीय जनता दल ने भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने की व्यवस्था की है. इसमें कोई नई बात नहीं है. हर पार्टी अपने तरह से कोई कार्यक्रम करती है.

इसे भी पढ़ेंः '2024 में 400 का आंकड़ा पार करेगा एनडीए, जनता ने बना लिया मन, सिर्फ बटन दबाना बांकी'- गिरिराज सिंह

इसे भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर इस स्टूडेंट ने मोदी के सम्मान में पढ़ी यह कविता

Last Updated : Mar 1, 2024, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details