बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आज इन 7 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी, जानें क्या है आपके जिले का हाल? - bihar weather forecast - BIHAR WEATHER FORECAST

Bihar Weather Update: बिहार में बारिश के बीच तापमान भी बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं हीट वेव की संभावना भी जताई गई है.

Bihar Weather Update
Bihar Weather Update

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 7:21 AM IST

पटना:आज ईद के मौके परबिहार मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार बिहार के सात जिलों में तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. दूसरी तरफ, तापमान में भी बढ़ोतरी होने के साथ हीट वेव की आशंका भी जताई गई है.

7 जिलों में येलो अलर्ट:मौसम विभाग ने 11 मार्च के लिए भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में 30-40 किमी प्रति घंटा रफ्तार के साथ तेज हवा चलने की बात कही है. वहीं इन जिलों में बादल गरजने के साथ वज्रपात और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इन 7 जिलों को छोड़कर बाकी बचे जिलों का मौसम आमतौर शुष्क रहेगा. हालांकि दिन के समय कई जिलो में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट:बिहार मौसम सेवा केंद्र के आंकड़े के अनुसार 13 और 14 अप्रैल को नवादा, औरंगाबाद, गया, सिवान, सारण, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर और बांका जिलों के भागों में हीट वेव चलने की बात कही गई है. इसको लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव की मानें तो 'आने वाले पांच दिनों के दौरान दिन के तापमान में 2 से 3°C की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिस कारण लोगों को हीट वेव का सामना करना पड़ेगा.'

बीते 24 घंटे में बिहार का तापमान: बता दें कि बीते 24 घंटे यानी 10 अप्रैल को 9 अप्रैल की तुलना में तापमान में 0.5°C की गिरावट दर्ज की गई. कल बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान शेखपुरा और जिरादेई में 40.4°C रिकॉर्ड किया गया. वहीं औरंगाबाद 40°C को छोड़कर बाकी जिलों का तापमान 40°C के नीचे ही रहा.

ये भी पढ़ें:बिहार में मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल? - Bihar weather update

ABOUT THE AUTHOR

...view details