बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले तीन घंटे रहें सतर्क..! बिहार के 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, वज्रपात को लेकर अलर्ट - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Rain In Bihar : बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर राज्य के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें सिमांचल के साथ कई जिले शामिल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में बारिश
बिहार में बारिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 3:44 PM IST

पटना :बिहार के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. इसको लेकर पटना मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे तक सतर्क रहने को कहा है. मुख्य रूप से 10 जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग का अलर्ट :गया, पश्चिम चंपारण, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले में अगले तीन घंटे तक बारिश होगी. वज्रपात को लेकर जारी अलर्ट में मौसम विभाग का कहना है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से नहीं निकलें. साथ ही किसानों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इधर 31 जुलाई से 1 अगस्त तक पश्चिम चंपारण में भारी बारिश होगी.

राज्य के 33 जिलों में बारिश होने की संभावना :पांच जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण को छोड़कर राज्य के 33 जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. बांका, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया में ज्यादा बारिश हो सकती है.

क्या होता है येलो अलर्ट? : बता दें कि मौसम विभाग द्वारा आगामी और वर्तमान स्थिति को बताने के लिए यह अलर्ट जारी किया जाता है. येलो अलर्ट एक तरह से सावधानी की घंटी है, जो लोगों को सतर्क करता है. येलो अलर्ट का मतबल है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन आने वाले समय के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.

हालात हुए हैं सामान्य :हालांकि नेपाल में कम बारिश की वजह से बिहार में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. बाढ़ का कहर कम हुआ है. हालांकि कटाव की वजह से कई जगहों पर समस्या भी उत्पन्न हो गई है. इधर सरकार ने अधिकारियों से स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में अपने शबाब पर मॉनसून, इन 13 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट, जानें क्या है मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Monsoon In Bihar

बिहार के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट, सावधान रहें वरना जान तक जा सकती है - Bihar Weather Alert

बिहार के कई हिस्सों में मॉनसून की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - Bihar Monsoon Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details