पटना :बिहार के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. इसको लेकर पटना मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे तक सतर्क रहने को कहा है. मुख्य रूप से 10 जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग का अलर्ट :गया, पश्चिम चंपारण, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले में अगले तीन घंटे तक बारिश होगी. वज्रपात को लेकर जारी अलर्ट में मौसम विभाग का कहना है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से नहीं निकलें. साथ ही किसानों के लिए चेतावनी जारी की गई है. इधर 31 जुलाई से 1 अगस्त तक पश्चिम चंपारण में भारी बारिश होगी.
राज्य के 33 जिलों में बारिश होने की संभावना :पांच जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण को छोड़कर राज्य के 33 जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. बांका, जमुई, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया में ज्यादा बारिश हो सकती है.
क्या होता है येलो अलर्ट? : बता दें कि मौसम विभाग द्वारा आगामी और वर्तमान स्थिति को बताने के लिए यह अलर्ट जारी किया जाता है. येलो अलर्ट एक तरह से सावधानी की घंटी है, जो लोगों को सतर्क करता है. येलो अलर्ट का मतबल है कि अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन आने वाले समय के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.