बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 24 जिलों में घनघोर बारिश, 22 और 23 अगस्त को घर से बाहर निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें.. - Bihar Rain Alert - BIHAR RAIN ALERT

Bihar Mausam Update सावन की विदाई के बाद भाद्रपद को लेकर मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को बिहार के 24 जिलों में बारिश की संभावना दिख रही है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया है. 22 और 23 अगस्त को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. इस दिन पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 10:28 AM IST

पटनाः21 से 25 अगस्त तकबिहार में मौसम मेहरबान रहेगा. इस दिन धान की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है लेकिन नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. 22 और 23 अगस्त को घर बाहर निकलने से पहले मौसम से अपडेट जरूर हो लें. मौसम विभाग ने इन दो दिनों येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आज बिहार में बारिशः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी 5 दिनों का पूर्वानुमान है. इन पांचों दिन राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा और जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका में 21 अगस्त तक बारिश की संभावना है.

इस दिन जमकर बरेसा बदराः दूसरी ओर 22 और 23 अगस्त को बिहार के 38 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की है. किसानों से भी अपील की गयी है कि बारिश के दौरान खेतों में काम नहीं करें.

27 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसमः इसके अलावे अन्य दिनों का पूर्वानुमान देखें तो मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. 23 से 24 अगस्त तक कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में बारिश की संभावना है. 24 से 25 अगस्त को केवल नालंदा और जहानाबाद में बारिश का अनुमान है. वहीं 25 से 27 तक बारिश में कमी देखी गयी है. इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.

कैसा रहेगा तापमानः 21 अगस्त को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 22 को अधिकतम 34 और न्यूनतम 26, 23 को अधिकतम 33 और न्यूनतम 26, 24 अगस्त को अधिकतम 33 और न्यूनतम 25, 25 अगस्त को को अधिकतम 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ेंः

बिहार के 38 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी, अगले 72 घंटे रहें अलर्ट - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details