पटनाःबिहार में मौसम लगातार बदल रहा है. इसका यातायात पर भी असर पड़ रहा है. धुंध और कोहरे का असर अब रेल परिचालन पर दिख रहा है. पटना जंक्शन पर आने वाली 10 दोनों ट्रेनें विलंब से चल रही है. दानापुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन 2 घंटे विलंबित से परिचालित की गयी. दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस भी कल 3 घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंची थी.
बिहार में ठंड का असरः बुधवार की सुबह से कई दर्जन ट्रेन विलंब से परिचालित हो रही है. यही हालत हाजीपुर रेल मंडल की ट्रेन की भी बनी हुई है. कई स्पेशल ट्रेन विलंब से परिचालित की जा रही है. मौसम का असर उड़ान पर भी पड़ रहा है. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर आने वाले विमान पर कोहरे का असर कुछ खास नहीं देखा जा रहा है. बुधवार को कोलकाता-पटना विमान समय से एयरपोर्ट पहुंचा, लेकिन मंगलवार की रात दिल्ली-पटना विमान एक घंटा लेट से लैंड कर सका.