बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 14 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश, मौसम की दोहरी मार से परेशान लोग - bihar weather forecast

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम की मार से लोग परेशान है. एक तरफ जहां विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है, तो वहीं दूसरी ओर बारिश की भी संभावना जताई गई है.

बिहार में मौसम का हाल
बिहार में मौसम का हाल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 8:17 AM IST

पटना:बिहार में मौसमपल-पल रंग बदल रहा है. यहां के लोग मौसम की दोहरी मार झेल रहे हैं. प्रदेश का तापमान 40°C के पार चला गया है, जिसे देखते हुए विभाग ने आने वाले 21 अप्रैल तक 14 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं चार जिलों में बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

अगले 5 दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट:मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि 22 अप्रैल तक बिहार के 14 जिलों में लू चलेगी. सीवान, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, पश्चिम-चंपारण, पूर्वी-चंपारण, गोपालगंज और बांका जिलों के एक या दो स्थानों पर लू (उष्ण लहर) जैसी स्थिति रहने की संभावना है. वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बारिश हो सकती है.

14 जिलों में हीट वेव का अलर्ट:पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 'बिहार में इन दिनों शुष्क उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है. दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम के कुछ जिलों में आने वाले दिनों में हीट वेव जैसी स्थिति रहने की संभावना है. हवा की रफ्तार 26 से 28 किमी प्रति घंटा रहेगी.'मौसम विभाग ने मौसम की गतिविधियों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

40°C के पार पहुंचा जिलों का तापमान:बीते 24 घंटे में शेखपुरा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.2 °C दर्ज किया गया. वहीं रोहतास में 40°C, नवादा में 40.1°C, बांका में 40.5°C और सीवान में 41°C रिकॉर्ड किया गया. दिनों-दिन तापमान में बढ़ोतरी के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शाम होने पर लोग बाजार निकलकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अब गर्मी का सितम झेलेंगे बिहार के लोग, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details