झमाझम बारिश से पटना का मौसम हुआ खुशनुमा (ETV Bharat) पटनाःबिहार के पटना में बारिश से सोमवार का मौसम सुहावना रहा. राज्य में इन दिनों मानसून एक्टिव है. आज सोमवार को पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. पटना में दोपहर से झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गयी है. राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है.
वज्रपात को लेकर चेतावनीःउत्तर पूर्व बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश की संभावना है. सोमवार को पटना में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. साथ ही वज्रपात को लेकर चेतावनी भी जारी किया है.
अगले तीन घंटे में बारिशः मौसम विभाग ने सोमवार को अगले तीन घंटे कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भोजपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा के क्षेत्रों में तीन घंटे के अंदर आंधी, वज्रपात और तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
9 अगस्त तक अलर्टः प्रदेश में 9 अगस्त तक मानसून का सिस्टम सक्रिय है. इस दौरान में गर्जन और वज्रपात की भी प्रबल संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने लोगों से इस मौसम में सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. मौसम खराब होने पर लोगों से मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खुसे स्थानों पर नहीं रहे. किसी पक्के स्थान के अंदर रहे. पेड़ और बिजली के खंभे से दूरी बनाए रखें.
पूर्वी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिशः मौसम विभाग की माने तो एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके सेट दक्षिण उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है. इस डिप्रेशन के क्षेत्र का पश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर पड़ने की संभावना है. इसके कारण प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र जैसे किशनगंज और भागलपुर जैसे इलाकों में भारी वर्षा की स्थिति बनी हुई है.
किसानों को बड़ी राहतः शेष बिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की स्थिति बनी हुई है. दिन भर में रुक-रुक कर विभिन्न जिलों में बारिश होते रहेगी. बारिश का सिस्टम एक्टिव होने से धान के बिचड़े की रोपाई करने का इंतजार कर रहे किसानों को थोड़ी राहत मिली है. उम्मीद है धान की रोपाई अच्छी होगी. किसान पिछले एक माह से बारिश का इंतजार कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंःबिहार के इन 6 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update