अररिया:उत्तर भारत में चल रही शीतलहर के कारण बिहार में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. अररिया समेत राज्य के दक्षिणी इलाकों और उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाकों में ठंड का दौर जारी है. कड़ाके के ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है. जिले के सभी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पर 12 जनवरी तक रोक लगा दी है.
शैक्षणिक गतिविधियों पर लगी रोक: जिलाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी अनिल कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत फैसला लिया है. जिसे लेकर 'अररिया जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री स्कूल, ऑगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थान सहित) में वर्ग-08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आज से 12 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है.'
इन बच्चों के लिए खुला रहेगा स्कूल:कक्षा 8 के ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच संचालित किया जाएगा. जबकी प्री बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. वहीं इस अवधि में विद्यालय में शिक्षक उपस्थित रहेंगे.
जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश: जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी संबंधित पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. वहीं जिलाधिकारी ने पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया है.
नहीं मिलेगी ठंड से राहत:कल 10 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का उत्तर-पश्चिम भारत असर देखने को मिलेा. इससे पहाड़ी इलाकों में और बर्फबारी होगी और जिसका असर पूरे बिहार में महसूस किया जाएगा, साथ ही ठंड और बढ़ जाएगी. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अररिया जिला में अधिक ठंड और विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है.
ठंड से कब मिलेगी राहत?:भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार में अभी भी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. मकर संक्रांति 14 जनवरी होगी तब तक पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. साथ ही, सुबह और रात में सभी जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी.
पढ़ें-शीतलहर और कोहरे का प्रकोप रहेगा जारी, इन इलाकों में बारिश के भी आसार - AAJ KA MAUSAM