पटनाःबिहार में मानसून की विदाई के बाद से अब बारिश लोगों के लिए सपना बनने वाला है. धीरे-धीरे बारिश की संभावना कम होती जा रही है. मौसम विभाग की ओर से भी कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में खेती-बाड़ी करने वाले किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए है कि बारिश कब होगी?
बिहार में गर्मीः बता दें कि बारिश की कमी के कारण मौसम में तेजी से बदलाव आ रहे हैं. गर्मी तेजी से बढ़ रही है. मौसम विभाग की पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में बांका को सबसे ज्यादा गर्मी वाला जिला बताया गया है. यहां का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते 14 से 15 सितंबर तक इस जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था. जो जिला सबसे ज्यादा ठंडा था, आज वह आग का गोला बन गया है.
इन जिलों में तापमान में कमीः हालांकि मधुबनी, कटिहार और अरवल में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इन जिलों में क्रमश: अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 35.2 डिग्री रहा. कटिहार में 34.9 (-0.3) और अरवल में 34.3 (-0.2) दर्ज किया गया. हालांकि यहां भी गर्मी पड़ी. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे.