बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आग का गोला बना रहा बिहार का बांका, कौन जिला सबसे ठंडा रहा?, देखें मौसम विभाग की रिपोर्ट - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Heat Wave In Bihar: बिहार में अब बारिश कब होगी? यह सवाल किसानों की है. मानसून को विदा हो गया, ऐसे में गर्मी अपना पांव पसारने लगी है. पिछले 24 घंटे में बांका जिला सबसे गर्मी वाला शहर बन गया. ऐसे में पूरे बिहार के लोग गर्मी से परेशान रहे. जानें क्या कहता है मौसम विभाग?

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 7:12 AM IST

पटनाःबिहार में मानसून की विदाई के बाद से अब बारिश लोगों के लिए सपना बनने वाला है. धीरे-धीरे बारिश की संभावना कम होती जा रही है. मौसम विभाग की ओर से भी कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में खेती-बाड़ी करने वाले किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए है कि बारिश कब होगी?

बिहार में गर्मीः बता दें कि बारिश की कमी के कारण मौसम में तेजी से बदलाव आ रहे हैं. गर्मी तेजी से बढ़ रही है. मौसम विभाग की पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में बांका को सबसे ज्यादा गर्मी वाला जिला बताया गया है. यहां का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते 14 से 15 सितंबर तक इस जिले में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस था. जो जिला सबसे ज्यादा ठंडा था, आज वह आग का गोला बन गया है.

इन जिलों में तापमान में कमीः हालांकि मधुबनी, कटिहार और अरवल में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इन जिलों में क्रमश: अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 35.2 डिग्री रहा. कटिहार में 34.9 (-0.3) और अरवल में 34.3 (-0.2) दर्ज किया गया. हालांकि यहां भी गर्मी पड़ी. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे.

रोहतास सबसे ठंडा जिलाः सबसे कम तापमान रोहतास के डेहरी में 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन यहां भी 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. सिवान के दीरादेई और शेखपुरा में 2.3 डिग्री सेल्सियस तापमान की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. यहां का तापमान क्रमश: 37.5 और 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

बिहार में बारिश कमीः मौसम विभाग के अनुसार 19 सितंबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने 19 सितंबर को ड्राई डे बताया है. 20 सितंबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 24 से 26 सितंबर तक बारिश की संभावना कम दिख रही है. कुछ जिलों में हल्की फुल्की बारिश के अलावा कुछ भी नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंःबिहार के इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी मूसलाधार बारिश, 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details