पटना:बिहार में जिस हिसाब से तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है, उसे देखते हुएबिहार मौसम विभागने प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. विभाग की तरफ से खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने को कहा गया है. बीते 24 घंटे में 13 जिलों का तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ी.
बिहार में हीट वेव का अलर्ट:मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते लोगों को गर्मी और हिट वेव का डबल अटैक झेलना पड़ेगा. 16 अप्रैल यानी मगंलवार को बिहार सर्वाधिक अधिकतम तापमान शेखपुरा में 42°C दर्ज किया गया. वहीं बिहार के दो जिलों में हीट वेव दर्ज किया गया. हीट वेव को देखते हुए लोगों को इससे बचने की सलाह दी गई है.
इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट:पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुनील नारायण थुल ने बताया कि मौसम की गतिविधियों 17 और 18 अप्रैल को बिहार के कई जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है. 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को राज्य के पश्चिम चंपारण, कैमूर, जमुई, बांका, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, बक्सर, रोहतास, और खगड़िया जिलों के एक या दो स्थानों में उष्ण लहर चलने की संभावना है.
बीते 24 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी:बीते 24 घंटे में शेखपुरा 42.0 °C, वाल्मिकीनगर 40.6, मोतिहारी 41.2, मधुबनी 40.9, भोजपुर 40.9, शेखपुरा 42, औरंगाबाद 41.3, गया 40.4, नवादा 40.9, जमुई 40.5, बांका 40.7, मुजफ्फरपुर 38.4, दरभंगा 38, सुपौल 39.6, अररिया 37.1, पूर्णिया 38.6 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:बिहार में सभी जिलों का बढ़ा तापमान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे गर्म