पटना:बिहार में धधकती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दिन के समय सड़कों पर कर्फ्यू की स्थिति रह रही है. प्रदेश के कई जिलों में पहले से ही लू और भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी है, तो वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग ने आने वाले 3 मई तक गर्मी और हीट वेव को लेकर 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट:विभाग की ओर से एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी गई कि गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, नवादा, जमुई, बांका, औरंगाबाद, पटना, अरवल जैसे जिलों में लोगों को बचने की जरूरत है. यहां लू और भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट है. आने वाले 3 मई तक मौसम का यही हाल रहने वाला है.
बीते 24 घंटे में मौसम का हाल: बिहार का सबसे ज्यादा गर्म जिला 43.2 °C सर्वाधिक अधिकतम तापमान के साथ शेखपुरा रहा. वहीं राजधानी पटना का तापमान 41.1 °C रहा. बाकि के दूसरे जिलों का तापमान, बगहा 42.2, गोपालगंज 43, मोतिहारी 41, मधुबनी 43.1, मुजफ्फरपुर 40.2, दरभंगा 41, सुपौल 41.4, अररिया 39.6, पूर्णिया 40.7, कटिहार 40.1 रहा. वहीं रात का तापमान भी 30 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया.
अभी और बढ़ेगा तापमान: मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. न्यूनतम तापमान बढ़ने से रात भी गर्म हो रहा, लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं. वहीं जिनके पास इन उपकरणों की सुविधा नहीं है, वह पंखे के सहारे रात काटने को मजबूर हैं. हालांकि गर्मी शरीर को ठंडा रखने वाले फल और पेय पदार्थों की बिक्री भी बढ़ी है.
ये भी पढ़ें:बिहार में बदल रहा मौसम, कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट तो कुछ में चलेगी लू - Bihar Weather Update