पटना: लोगों को झुलसाने वाली गर्मीसे अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बिहार के लोगों के लिए अगले चार दिन काफी मुश्किलों भरे होने वाले हैं. IMD की ओर से 25 अप्रैल से 29 अप्रैल के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से अपना ख्याल रखने की सलाह दी गई है. वहीं 30 अप्रैल से इस मौसम गतिविधि के पुनः सामान्य होने की संभावना है.
43 डिग्री पहुंचा तापमान: मौसम की गतिविधियों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. हालांकि आसमान में हल्के बादल दिखेंगे, लेकिन इससे गर्मी कम नहीं होगी. इस अवधि में मौसम शुष्क रहेगा. बीते 24 घंटे में शेखपुरा जिला में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
29 अप्रैल तक अलर्ट जारी: भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार राज्य में 24 अप्रैल से 29 अप्रैल के दौरान दक्षिणी भागों में अधिकांश स्थानों में लू उष्ण लहर (हीट वेव) और उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों में उष्ण लहर होने की प्रबल संभावना है. जिसको लेकर प्रेस रिलीज जारी करते हुए लोगों को 12 से 3 बजे तक एकदम जरूरी काम ना होने पर घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.