बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अगले चार दिन दोहरी मार झेलेंगे लोग, मौसम विभाग ने लू और हॉट डे से बचने के बताए उपाय - bihar weather forecast - BIHAR WEATHER FORECAST

Bihar Weather Update: IMD के अनुसार बिहार में 24 अप्रैल से 29 अप्रैल के दौरान हीट वेव के साथ हॉट डे की स्थिति रहने वाली है, जिसे देखते हुए विभाग की तरफ से डबल अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों को इस भीषण गर्मी में कैसे खुद का बचाव करना है, इसको लेकर प्रेस रिलीज भी जारी की है.

बिहार में लू का अलर्ट
बिहार में लू का अलर्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 7:03 AM IST

पटना: लोगों को झुलसाने वाली गर्मीसे अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बिहार के लोगों के लिए अगले चार दिन काफी मुश्किलों भरे होने वाले हैं. IMD की ओर से 25 अप्रैल से 29 अप्रैल के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से अपना ख्याल रखने की सलाह दी गई है. वहीं 30 अप्रैल से इस मौसम गतिविधि के पुनः सामान्य होने की संभावना है.

43 डिग्री पहुंचा तापमान: मौसम की गतिविधियों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. हालांकि आसमान में हल्के बादल दिखेंगे, लेकिन इससे गर्मी कम नहीं होगी. इस अवधि में मौसम शुष्क रहेगा. बीते 24 घंटे में शेखपुरा जिला में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

29 अप्रैल तक अलर्ट जारी: भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार राज्य में 24 अप्रैल से 29 अप्रैल के दौरान दक्षिणी भागों में अधिकांश स्थानों में लू उष्ण लहर (हीट वेव) और उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों में उष्ण लहर होने की प्रबल संभावना है. जिसको लेकर प्रेस रिलीज जारी करते हुए लोगों को 12 से 3 बजे तक एकदम जरूरी काम ना होने पर घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.

मौसम विभाग ने लोगों को दी सलाह: विभाग की ओर से कहा गया कि हीट वेव की स्थिति के परिणामस्वरूप शारीरिक तनाव हो सकता है, जिससे मृत्यु भी हो सकती है. हीट वेव के प्रभाव और हीट स्ट्रोक के कारण होने वाली गंभीर बीमारी या मृत्यु को रोकने के लिए, पर्याप्त पानी पिएं, ढीले और सूती कपड़े पहनें, धूप में बाहर जाते समय चश्मे, छाता/टोपी, जूते या चप्पल का प्रयोग करें, अपने घर को ठंडा रखें जैसे कई उपाय बताए गए हैं.

स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी:इस भीषण गर्मी से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. स्कूल से लौटते वक्त वे बसों में बैठे गर्मी से छटपटाते नजर आए. वहीं लोगों को भी अपने दिनचर्या के कामों को करने में परेशानी हुई. मौसम विभाग ने मौसम के शुष्क व गर्म मौसम रहने की संभावना को देखते हुए किसानों को गेहूं, अरहर और मक्का की कटनी और दौनी के कार्य को प्राथमिकता देने की सलाह दी है. हीट वेव की स्थिति को देखते हुए पालतू जानवरों व दुधारू पशुओं के रख-रखाव व खान पान पर विशेष ध्यान रखने, उन्हें और छायादार स्थानों पर रखने और स्वच्छ पानी पिलाने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें:अब गर्मी का सितम झेलेंगे बिहार के लोग, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details