बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या बिहार में भी तबाही मचाएगा 'फेंगल तूफान'? सीमावर्ती जिलों में बदलेगा मौसम - BIHAR WEATHER TODAY

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान तबाही मचाने के लिए तैयार है. मौसम विभाग ने बिहार को लेकर अपडेट जारी किया है.

Fengal Effect In Bihar
बिहार में फेंगल तूफान का असर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2024, 11:06 AM IST

पटनाः उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ रही है. इसी दौरान बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेंगल भी तबाही मचा रहा है. दक्षिण भारत में फेंगल तूफान लोगों के नाक में दम कर रखा है. ऐसे में क्या इसका असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है. इस को लेकर मौसम विभाग क्या कहता है.

बिहार में फेंगल का असरः मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिक गौरव कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में पिछले सप्ताह फेंगल तूफान उठा था, जो अब तक जारी है. इसका असर डायरेक्ट रूप से नहीं दिखेगा, लेकिन कुछ जिलों में मौसम में बदल सकता है. इन जिलों में बारिश की संभावना संभावना बन रही है.

"यह तूफान बंगाल की खाड़ी में दक्षिण पश्चिम की ओर उठा है. यह दक्षिण भारत के मुद्री तट से टकराएगा. दक्षिण बारत में आंधी, तूफान और बारिश की संभावना है. बिहार में डायरेक्ट इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. कुछ जिलों में मौसम बदल सकता है."-गौरव कुमार, मौसम वैज्ञानिक, पटना

सीमावर्ती इलाकों में असरः मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में यह तूफान उठा है. 30 नवंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी के कराईकल और महाबलीपुरम के तट से टकराया है. इस कारण बिहार पर डायरेक्ट रूप से प्रभाव नहीं पड़ रहा है. अगर ओडिशा की ओर तूफान आता तो बिहार पर काफी प्रभाव पड़ सकता था. हालांकि कुछ असर बंगाल से सटे सीमावर्ती जिलों में पड़ सकता है. धूप में कमी और ठंड बढ़ सकती है.

बिहार के 9 जिलों में अलर्ट जारीः बता दें कि अरब सागर से आयी नमी के कारण बिहार का मौसम बदल रहा है. पटना सहित अधिकांश जिलों में धुंध और कोहरा दिख रहा है. ऐसा एक से दो दिनों तक जारी रहेगा. पटना मौसम विभाग के अनुसार अभी कोहरे का असर रहेगा.

डेहरी शहर सबसे ठंडाःपिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में रोहतास का डेहरी शहर सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि वाल्मीकिनगर में 13, पुपरी में 12.3, मोतिहारी में 12.2, फारबिसगंज में 15.2, बक्सर में 12.5, भोजपुर में 16, बेगूसराय में 15.9, बांका में 10.8 और जमुई में 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन जिलों में 0 से लेकर 1 डिग्री तक तापमान बढ़ा.

यह भी पढ़ेंःबिहार के 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा तमिलनाडु में आए फेंगल तूफान का असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details