पटना: बिहार विधान मंडल की शीतकालीन सत्र के दौरान लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है. आरजेडी अपने-अपने मुद्दे पर सरकार को घेरने काम कर रहा है. ऐसे में बुधवार को विधान परिषद के परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवीऔर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की मुलाकात की तस्वीर खास तब बन गई जब राबड़ी देवी ने दिलीप जायसवाल के कंधे पर हाथ रखकर उनका हालचाल पूछा.
राबड़ी देवी ने दिलीप जायसवाल का पूछा हालचाल: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले दोनों के इस मुलाकात की तस्वीरें देख वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. राबड़ी देवी ने मुस्कुराते हुए दिलीप जायसवाल से कहा कि क्या हाल है. जबाव में दिलीप जायसवाल भी हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए दिखे और राबड़ी देवी को धन्यवाद देते हुए प्रणाम किया.
राबड़ी ने नीतीश सरकार पर किया हमला: विधान परिषद के पोर्टिकों में आरजेडी के तमाम एमएलसी राबड़ी देवी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि बिहार में सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहा है. गरीब जनता इससे परेशान है. गरीब जनता का कहीं भी कोई काम सरकारी कार्यालय में बिना पैसे का कोई काम नहीं हो रहा है निश्चित तौर पर सरकार को इन सब बातों पर जवाब देना चाहिए.
"अलग मिथिला राज्य बनना चाहिए. बिहार में हर जगह लूट, हत्या, रेप, अपहरण हो रहा है, कोई ऐसी घटना नहीं है जो नहीं हो रही हो. विकास का कोई काम ही नहीं हो रहा है. गरीब जनता परेशान है."-राबड़ी देवी,पूर्व सीएम, विधान परिषद
मिथिलांचल का पोशाक पहनकर मोदी को दिया धन्यवाद:वहींबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज मिथिलांचल के पोशाक को पहनकर विधान परिषद के पोर्टिको में जमकर धन्यवाद प्रदर्शन किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसको लेकर धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल का पाग पहनकर लोगों को यह संदेश देने का कोशिश कर रहे हैं कि बिहार की एक भाषा मैथिली है, जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ है. मैथिली में भी संविधान का अनुवाद किया गया है.