बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क किनार खड़े करते हैं वाहन तो हो जाएं सावधान! बिहार परिवहन विभाग चला रहा अभियान - BIHAR TRANSPORT DEPARTMENT

बिहार परिवहन विभाग ने हाइवे किनारे पड़े लावारिस वाहनों को हटाने के लिए अधिकारियों को सूची तैयार करने और कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए-

Etv Bharat
लावारिस पार्किंग पर परिवहन विभाग की नजर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2025, 10:40 PM IST

पटना : नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाइवे के किनारे खराब या लावारिस पड़े बस और ट्रकों को हटाने की कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर परिवहन विभाग ने सभी जिलों के डीटीटो, एडीटीओ, एमवीआई, ईएसआई को अलग-अलग हाईवे को चिन्हित कर वाहनों का फोटोग्राफ, लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.

लावारिस पार्किंग पर परिवहन विभाग की नजर: परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लावारिस वाहनों के सड़क किनारे पड़े रहने से वाहन संचालन में रुकावट आ रही है, जिससे यातायात की गति प्रभावित हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है. विशेष रूप से ठंढ के महीने में कुहासे के मौसम में, इन लावारिस वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ जाती है. यह वाहन रात के समय दृश्यता में रुकावट डालते हैं.

संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, परिवहन (ETV Bharat)

लावारिस वाहनों की तैयार होगी सूची : सभी जिला परिवहन अधिकारी, एडीटीओ, एमवीआई, और ईएसआई को निदेशित किया गया है कि वे विभिन्न उच्च मार्गों पर लावारिस वाहनों की पहचान करें. उन्हें एक विस्तृत सूची तैयार करनी होगी, जिसमें इन वाहनों की स्थिति, स्थान और फोटो रहेगा.

वाहनों की स्थिति का करें मूल्यांकन : परिवहन सचिव ने कहा है कि इन वाहनों के खड़े रहने का क्या कारण है? क्या ये वाहन दुर्घटनाग्रस्त हैं, क्या इनका मालिक कोई कानूनी कार्यवाही करने में असमर्थ है, या इनकी स्थिति अन्य कोई है. इन वाहनों के मालिकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सूचित किया जाए कि वे अपनी वाहनों को हटाएं. यदि यह प्रक्रिया विफल रहती है, तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत उन वाहनों को जब्त करने या अन्य कानूनी कार्रवाई की जाए.

स्थानीय थाने के सहयोग से कार्रवाई : परिवहन सचिव ने कहा है कि स्थानीय थाने के सहयोग से इसकी सूचि बनाई जाय, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इन वाहनों को किसी पुलिस केस के तहत जब्त किया गया है. यदि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की गई हो, तो उसकी जानकारी प्राप्त करें और आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठाएं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details