बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नोट कर लें तारीख! इस दिन से शुरू होगी TRE-3 के सफल और सक्षमता परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

बिहार में तीसरे फेज की शिक्षक बहाली के लिए काउंसलिंग की तारीख घोषित हो गई है. 9-31 दिसंबर तक सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी.

BPSC Teacher Counselling
बीपीएससी शिक्षक काउंसलिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 11:03 AM IST

पटना:बिहार के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों की काउंसलिंगको लेकर 9 से 31 दिसंबर की तारीख तय की है. इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी को सूचना प्रेषित कर दी है. सबसे पहले 9 से 13 दिसंबर तक हेड टीचर और हेड मास्टर की काउंसलिंग होगी. दोनों के कुल 42918 सफल अभ्यर्थी हैं, जिसमें हेड टीचर (कक्षा 1 से 5) के 36947 सफल अभ्यर्थी की काउंसलिंग उनके पोस्टेड जिला में ही होगी. वहीं हेडमास्टर (कक्षा 9 से 12) के सफल 5971 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उनके डिवीजन के हेडक्वार्टर जिले में होगी.

सक्षमता-2 के भी सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग:तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में सफल 38900 अभ्यर्थी, जिसमें कक्षा एक से पांच के 21911 सफल अभ्यर्थी हैं और कक्षा 6 से 8 के 16989 अभ्यर्थी हैं, उनकी काउंसलिंग बीएससी द्वारा एलॉटेड जिला में आगामी 16 से 20 दिसंबर के बीच होगी.

रिजल्ट का इंतजार : तीसरे चरण की शिक्षक बहाली कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी इसी दौरान करने की विभाग की तैयारी है. हालांकि इनका अभी रिजल्ट नहीं आया है. इसके अलावे सक्षमता-2 के सफल 65716 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच होगी और उन्हें काउंसलिंग जिस जिले में पोस्टेड हैं, वहीं करानी होगी.

काउंसलिंग में शिक्षा विभाग के कर्मियों की ड्यूटी नहीं :अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला पदाधिकारी को निर्देशित पत्र में कहा है कि काउंसलिंग स्तर पर काउंटरों की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि प्रति काउंटर पर रोजाना कम से कम 50 से 60 उम्मीदवारों की काउंसलिंग हो सके. उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर काउंसलिंग के काउंटर की निर्धारण की जाए.

''काउंसलिंग की पूरी अवधि में शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मी को किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था और अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाई जाए. ऐसा इसलिए, क्योंकि काउंसलिंग कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हो सके.''- अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार

ये भी पढ़ें:बीपीएससी TRE 3 के रिजल्ट जारी, 38900 अभ्यर्थी हुए सफल, ऐसे चेक करें अपना Results

ABOUT THE AUTHOR

...view details