पटना:बिहार के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों की काउंसलिंगको लेकर 9 से 31 दिसंबर की तारीख तय की है. इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी को सूचना प्रेषित कर दी है. सबसे पहले 9 से 13 दिसंबर तक हेड टीचर और हेड मास्टर की काउंसलिंग होगी. दोनों के कुल 42918 सफल अभ्यर्थी हैं, जिसमें हेड टीचर (कक्षा 1 से 5) के 36947 सफल अभ्यर्थी की काउंसलिंग उनके पोस्टेड जिला में ही होगी. वहीं हेडमास्टर (कक्षा 9 से 12) के सफल 5971 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उनके डिवीजन के हेडक्वार्टर जिले में होगी.
सक्षमता-2 के भी सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग:तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में सफल 38900 अभ्यर्थी, जिसमें कक्षा एक से पांच के 21911 सफल अभ्यर्थी हैं और कक्षा 6 से 8 के 16989 अभ्यर्थी हैं, उनकी काउंसलिंग बीएससी द्वारा एलॉटेड जिला में आगामी 16 से 20 दिसंबर के बीच होगी.
रिजल्ट का इंतजार : तीसरे चरण की शिक्षक बहाली कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी इसी दौरान करने की विभाग की तैयारी है. हालांकि इनका अभी रिजल्ट नहीं आया है. इसके अलावे सक्षमता-2 के सफल 65716 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच होगी और उन्हें काउंसलिंग जिस जिले में पोस्टेड हैं, वहीं करानी होगी.