पटना:बिहार में शुक्रवार से शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. चार चरणों में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसमें बीमार और दिव्यांगों को पहली प्राथमिकता मिलेगी.
आज से शुरू होगी शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया: शिक्षा विभाग को स्थानांतरण के 190332 आवेदन प्राप्त हुए हैं. शिक्षा विभाग ने आवेदन की स्क्रूटनी के लिए 16 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की है. स्क्रूटनी की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू है और पहले चरण की स्क्रूटनी की लिस्ट आज शाम तक आने का अनुमान है.
चार चरण में आवेदन की स्क्रूटनी:ऐसे में जिन शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए लंबे समय से इंतजार था, उनके इंतजार की घड़ी अब समाप्त होने जा रही है. स्थानांतरण के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी चरणबद्ध तरीके से चार चरण में पूरी की जाएगी.
पहले चरण में इन शिक्षकों का स्थानांतरण:: प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कहा है कि पहले चरण में असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर), गंभीर रुग्णता (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग), दिव्यांगता के आधार पर स्वयं नियुक्त, ऑटिज्म / मानसिक दिव्यांगता और विधवा एवं परित्यक्ता के आधार पर स्थानांतरण का आवेदन करने वाले के अभ्यावेदन का निष्पादन होगा.
"इस आधार पर आवेदन करने वाले शिक्षकों की कुल संख्या 11809 है. ऐसे में आज ऐसे ही शिक्षकों के स्थानांतरण की पहली लिस्ट आएगी."- पंकज कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक