मुजफ्फरपुर: बिहार एसटीएफ की टीम ने विजय सिंह उर्फ रंजन ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह लंबे समय से आशुतोष शाही हत्याकांड में फरार चल रहा था. उसके ऊपर तीन लाख का इनाम भी रखा गया था. वह आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडीगार्ड के हत्या मामले में आरोपित था.
बेगूसराय का रहने वाला है ओंकार:मिली जानकारी के अनुसार, ओंकार सिंह मूल रूप से बेगूसराय के मझौल थाना के चिरैया बरियारपुर का रहने वाला है. वर्तमान में शहर के मिठनपुरा स्तिथ पीएनटी कॉलोनी इलाके में छिपकर रहता था. आशुतोष शाही हत्याकांड में मंटू शर्मा और शूटर गोविंद को पुलिस पहले जी जेल भेज चुकी है. लेकिन, ओंकार फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की को लेकर घर पर इस्तेहार भी चसपाया गया था. उसके बावजूद वह पकड़ पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा था. वहीं, बिहार एसटीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा है.
कौन थे आशुतोष शाही: मुजफ्फरपुर नगर निगम के पहले मेयर समीर कुमार हत्याकांड के बाद मिठनपुरा इलाके के बड़े जमीन माफिया के रूप में आशुतोष शाही सुर्खियों में आए थे. पुलिस ने समीर कुमार हत्याकांड में उन्हें चार्जशीटेड में भी शामिल किया था. लेकिन आशुतोष शाही ने समय रहते हाईकोर्ट से जमानत ले लिया था. इसके बाद बीते विधानसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमाया था. लेकिन, नामांकन पर्चा गलत होने से चुनाव नहीं लड़ सके थे.
क्या हुआ था शाही के साथ: बताते चलें कि बीते वर्ष जुलाई में आशुतोष शाही और उनके तीन बॉडीगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 21 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. वारदात की रात वे अपने अधिवक्ता डॉलर से मिलने के लिए गए थे. इसी दौरान अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस घटना में पांच लोगों को गोली लगी थी.