बिहार

bihar

ETV Bharat / state

26 से 28 जून तक दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा, 85000 से अधिक नियोजित शिक्षक होंगे शामिल - Bihar Shakshamta Pariksha

Niyojit Shikshak : बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए इसको लेकर सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण के तहत 26 से 28 जून तक परीक्षा आयोजित होगी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
बिहार शिक्षा विभाग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 9:53 PM IST

पटना :नियोजित शिक्षकों के राज्य कर्मी बनने के लिए आयोजित होने वाली दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का दिनांक आ गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का आयोजन 26 जून से 28 जून तक प्रदेश के ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. इस परीक्षा में 85000 से अधिक स्थानीय निकाय के शिक्षक सम्मिलित होंगे.

ढाई घंटे की सक्षमता परीक्षा :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5 के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों, मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 के शिक्षक अभ्यर्थियों, माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9-10 के शिक्षक अभ्यर्थियों और उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11-12 की शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित है. समिति ने कहा है कि इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड समिति द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा.

एसटीइटी की परीक्षा अब 20 जून को होगी :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात एसटीइटी पेपर 1 की 18 जून को आयोजित होने वाली पुनर्निर्धारित परीक्षा अब 20 जून को आयोजित की जाएगी. 18 जून को दोनों शिफ्ट में आयोजित होने वाली परीक्षा को 20 जून के लिए एक्सटेंड किया गया है. दोनों शिफ्ट की परीक्षा 20 जून को होगी. बकरीद को देखते हुए समिति ने यह निर्णय लिया है. समिति की ओर से बताया गया है कि पुनर्निर्धारित तिथि को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अलग से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा. पूर्व का प्रवेश पत्र ही मान्य होगा.

डीएलएड परीक्षा अब 26 जून को होगी :बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया है कि 18 जून को आयोजित होने वाली डीएलएड (फेस टू फेस) परीक्षा अब 26 जून को आयोजित की जाएगी. 2023- 25 शैक्षणिक सत्र के विषय कोड f1-समाज शिक्षा एवं पाठ्यचर्या की समझ, की परीक्षा अब 26 जून को प्रथम पाली में आयोजित की जाएगी. इसी शैक्षणिक सत्र के विषय कोड f2- बचपन और बाल विकास की परीक्षा द्वितीय पाली में 26 जून को आयोजित की जाएगी.

सिमुलतला के लिए 28 जून को परीक्षा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी बताया है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के 11वीं कक्षा (शैक्षणिक सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जून को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा केंद्र और प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी समिति द्वारा जल्द निर्गत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

सक्षमता परीक्षा में फर्जी सर्टिफिकेट के संदेह के घेरे में आए 420 शिक्षक, शिक्षा विभाग ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दिया आखिरी मौका - Bihar Shakshamta Pariksha

बिहार के नियोजित शिक्षकों को HC से बड़ी राहत, सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर नहीं जाएगी नौकरी - bihar niyojit shikshak

ABOUT THE AUTHOR

...view details