पटना:बिहार मेंशिक्षकों के लिएदूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है. कक्षा 1 से 5 में बंगला, उर्दू और हिन्दी में 81.42% पास हुए हैं. वहीं, कक्षा 6 से 8 में 7 विषय के लिए 81.41% पास घोषित हुए हैं.
आनंद किशोर ने जारी किया रिजल्ट:बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए बताया कि 12 विषयों में 84.20% शिक्षक पास हुए हैं, जोकि कक्षा 8 से 10 में शामिल हुए थे. वहीं, कक्षा 11वीं और 12वीं में 71.4% पास हुए, इसमें 22 विषय थे.
कितने शिक्षकों ने पास की सक्षमता परीक्षा?: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कक्षा 1 से 5 में 54840 शिक्षक पास हुए. कक्षा 6 से 8 में 6702 पास हुए. कक्षा 9 और 10 में 3395 पास हुए. वहीं, कक्षा 11 और 12 में 779 पास हुए हैं.
कब होगा सक्षमता परीक्षा 3 का आयोजन?: आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा 3 के आयोजन को लेकर 25 नवम्बर को विज्ञापन जारी होगा. 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक फॉर्म भरा जाएगा. 19 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होगा और 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक परीक्षा होगी, जबकि 5 फरवरी तक रिजल्ट जारी हो जाएगा.