पटना: बिहार में महागठबंधन के करीब एक दर्जन और विधायक पाला बदल सकते हैं. पाला बदलने वालों में राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी हो सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर चर्चा चल रही है. हालात ऐसे बन गये हैं कि नेता जब मिलते हैं तो आने-जाने की ही बात हो रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी विधानसभा पहुंचे तो पोर्टिको में राजद विधायक भाई वीरेंद्र मिल गये. उन्होंने मुख्यमंत्री को 3 मार्च की रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया तो सम्राट चौधरी ने भाई वीरेंद्र का हाथ पकड़ कर पूछ लिया 'आप कब आ रहे हैं'.
अभी और दल बदल की संभावना: नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद से ही बिहार में राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव सत्ता पक्ष की तरफ आकर बैठ गए. ठीक 15 दिन बाद महागठबंधन के तीन और विधायक जिसमें कांग्रेस के दो पूर्व मंत्री मुरारी गौतम, सिद्धार्थ सौरभ और राजद की संगीता कुमारी सत्ता पक्ष की तरफ आकर बैठ गए. पाला बदलने का खेल खत्म नहीं हुआ है. सबसे अधिक खतरा कांग्रेस को है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के कम से कम आधा दर्जन विधायक पाला बदल सकते हैं.
राजद नेताओं में नाराजगीः राजद के भी कई विधायकों के टूटने की चर्चा है. हालांकि सभी विधायक सफाई देते दिख रहे हैं. जो विधायक पाला बदल कर सत्ता पक्ष की तरफ गए हैं उस पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन, राजद खेमे में कई वरिष्ठ विधायक पार्टी के फैसले से खुश नहीं है. हाल में तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव को राज्यसभाभेजा गया, उसको लेकर भी पार्टी का एक खेमा नाराज है. तेजस्वी यादव की पार्टी के नेताओं से दूरी बनाना भी वरिष्ठ नेताओं को अखर रहा है. संगीता कुमारी के अचानक पाला बदलने से राजद नेता हैरान हैं. संगीता कुमारी को पार्टी की और से प्रवक्ता बनाकर सम्मानित किया गया था.
दल बदलने पर नेताओं की प्रतिक्रियाः बीजेपी और जदयू के नेता लगातार कह रहे हैं राजद और कांग्रेस का सफाया होना तय है. कई लोग संपर्क में हैं. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा से लेकर मंत्री प्रेम कुमार तक लगातार कह रहे हैं अभी तो ट्रेलर दिखा है.राजद विधायक रणविजय साहू का कहना है कि बीजेपी पैसे के बल पर खरीद फरोख्त कर रही है. वही फतेह बहादुर का कहना है कि जिनको पार्टी में विश्वास है कोई नहीं जाएंगे. बीजेपी एमएलसी संजय मयूख का कहना है कि जैसे जैसे तेजस्वी की यात्रा आगे बढ़ेगी, उनका जनाधार समाप्त होता जाएगा.