भोजपुर: कहते हैं कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लें तो एक दिन जरूर मिलती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिले के कोईलवर प्रखंड के बीरमपुर गांव के रहने वाले सुजीत शर्मा ने. सुजीत शर्मा करीब ढ़ाई साल से बॉडी बिल्डिंग में अपना किस्मत आजमा रहे थे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल जीत कर भोजपुर का मान बढ़ाया है.
एफएमए इंडिया 3.0 में अपने नाम किया गोल्ड: यूपी के लखनऊ में बीते 14 दिसंबर को आयोजित हुई प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को यूपी में ही मात दे कर मिस्टर यूपी बन चुके हैं. एफएमए इंडिया 3.0 प्रतियोगिता में 70 से 75 किलो भार वर्ग में यूपी के साहू खान को मात देकर गोल्ड अपने नाम किया है. सुजीत अपने गांव में रहकर सकड्डी स्थित एक जिम में करीब ढ़ाई साल से बॉडी बिल्डिंग की प्रैक्टिस करते हैं.
डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी देखकर सीखी बॉडी बिल्डिंग: ईटीवी भारत से बातचीत में सुजीत शर्मा ने बताया कि वह बचपन से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी देखते थे और इस समय से उनको भी इस तरीके से पहलवानी और कुश्ती का शौक चढ़ा. इसके बाद उनके दोस्तों के द्वारा बताया गया कि प्राकृतिक रूप से उनके शरीर की बनावट बहुत ही अच्छी है. उनको जिम जाना चाहिए और इस तरीके के खेल में भाग लेना चाहिए.
"बिना किसी खास ट्रेनर और कैंप के लगातार मेहनत करता हूं. जिम में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए रोज ढाई घंटे प्रैक्टिस करता हूं. मेरा अगला लक्ष्य ओलंपिया खेलना है."-सुजीत शर्मा, बॉडी बिल्डिंग, चैंपियन
ओलंपिया खेलना लक्ष्य: सुजीत शर्मा ने बताया कि खुद ही मेहनत शुरू कर दी और पास के ही एक स्थानीय जिम में जाकर के बॉडी बिल्डिंग करना शुरू की. बिना किसी खास ट्रेनर और कैंप के सुजीत शर्मा लगातार मेहनत करते रहे. उन्होंने कई बार बिहार और भोजपुर का प्रतिनिधित्व अलग-अलग टूर्नामेंट में किया है. सुजीत ने बताया कि जिले के युवा अन्य खेलों की तरह बॉडी बिल्डिंग को की भी अहमियत दें और मेडल जीतकर नाम रोशन करें. उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य ओलंपिया खेलना है.
ये भी पढ़ें