कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बिहार पुलिस के जवान की छत से गिरकर मौत हो गई है. जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सहरसा में ड्यूटी करता था जवान:मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सहरसा जिले में ड्यूटी कर रहा था. वह चार दिन की छुट्टी लेकर घर आया था. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, परिजनों ने सरकार से उचित सहायता राशि की मांग की है. यह पूरा मामला नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव का है.
छत पर जाकर बात कर रहा था: मृतक जवान की पहचान जैतपुरा गांव निवासी स्वर्गीय शिव नारायण राम के 45 वर्षीय पुत्र रामानुज राम के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि रामानुज राम सहरसा जिले में बिहार पुलिस जवान के पद पर तैनात था. जहां वह 1 अप्रैल को अपने घर जैतपुरा आया हुआ था. जहां 3 अप्रैल को अपने घर के छत पर मोबाइल से बात कर रहा था. इस दौरान उनका बेटा अश्विनी भी वहां मौजूद था.
इलाज के लिए जाने के दौरान मौत: परिजनों ने बताया कि अश्विनी अपने पिता से मोबाइल लेने के लिए जिद कर रहा था. इसी दौरान अचानक एक मंजिला छत से दोनों नीचे गिर गए और गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने घायल जवान रामानुज राम को बेहतर इलाज के लिए पहले बनारस फिर दिल्ली रेफर कर दिया. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं, घायल पुत्र का इलाज रेफरल अस्पताल रामगढ़ में ही किया जा रहा है.
उचित सहायता राशि की मांग: घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसलके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया है. जहां पुलिस और परिजनों की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं मृतक के परिजनों ने सरकार और जिला प्रशासन से उचित सहायता राशि की मांग की है.
"मेरा भाई छत पर फोन पर किसी से बात कर रहा था. तभी उसका बेटा फोन लेने की जिद्द करने लगा. इस दौरान दोनों छत के नीचे गिर गए. घटना के बाद इलाज के लिए जाने के दौरान भाई की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा घायल हो गया है." - अवध लाल राम, मृतक का भाई
इसे भी पढ़े- Patna News: 9वीं क्लास की छात्रा की छत से गिरकर मौत, बच्चों में फैली टॉर्चर की अफवाह