पटना: लखनऊ में 67वीं ऑल इंडिया ड्यूटी पुलिस मीट का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार पुलिस की ओर से सिपाही राजन कुमार को भेजा गया था. पुलिस मीट में आयोजित ऑब्जरवेशन (साइंटिफिक ऐड टू इन्वेस्टिगेशन) प्रतियोगिता में राजन कुमार को तीसरा स्थान मिला है. अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग जितेंद्र कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कांस्य पदक विजेता राजन कुमार सिंह और उनकी टीम को बधाई दी है.
बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस रिलीज सिपाही राजन कुमार तीसरे स्थान पर: प्रतियोगिता में पहला अंक प्राप्त करने वाले कर्नाटक पुलिस के सिपाही विनोद राज ने 42 प्राप्त करके पहला स्थान लाया है. वहीं दूसरा स्थान पंजाब पुलिस की सिपाही मनप्रीत कौर का है, जिन्होंने 41 अंक प्राप्त किया, साथ ही बिहार पुलिस के सिपाही राजन कुमार ने 40 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान लाया है, जिससे बिहार का मान-सम्मान देश में बढ़ा है.
पुलिस मीट में कई प्रतियोगिता आयोजित: ऑल इंडिया ड्यूटी पुलिस मीट में देश के विभिन्न राज्यों के पुलिसकर्मी ने अपना योगदान दिया था. जिसमें वैज्ञानिक अनुसंधान में सहायता, एंटी सेबोटेज, कंप्यूटर अवेयरनेस, पुलिस फोटोग्राफी, पुलिस वीडियोग्राफी, श्वान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में वैज्ञानिक अनुसंधान में सहायता के विषय में ऑब्जरवेशन की प्रतियोगिता में बिहार पुलिस जवान राजन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया है.
सभी राज्यों की पुलिस टीम शामिल: लखनऊ के जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में आयोजित मीट में बिहार पुलिस की टीम के 57 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें सिपाही स्तर से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी शामिल थे. वहीं सभी राज्य की पुलिस टीम के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने भी भाग लिया था, जिसमें बिहार पुलिस के राजन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर बिहार को गौरान्वित करने का काम किया है.
पढ़ें:बिहार पुलिस के 16 अधिकारियों व कर्मियों को पुलिस मेडल, 2 आईपीएस को राष्ट्रपति पदक