पटना: बिहार में पेट्रोल डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. मंगलवार को वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है. दो दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमत में काफी गिरावट आयी है. पटना में मंगलवार को पेट्रोल 105.23 रुपये पति लीटर 20 पैसा सस्ता हुआ है. डीजल 92.37 रुपये प्रति लीटर 19 पैसा सस्ता मिल रहा है. सोमवार को पटना में पेट्रोल 35 पैसा सस्ता और डीजल 33 पैसा सस्ता था.
बिहार में पेट्रोल की कीमत:अररिया 106.94, बक्सर 106.43, पूर्वी चम्पारण 106.56, गया 106.20, गोपालगंज 106.28, जमुई 106.24, कैमुर 106.72, कटिहार 106.92, खगड़िया 105.40, लखीसराय 106.01, मधेपुरा 106.19, मुंगेर 105.46, मुज़फ्फरपुर 106.04, नवादा 106.00, पटना 105.53, पूर्णिया 106.38, सहरसा 105.96, समस्तीपुर 105.28, सारण 105.69, सीवान 106.36, शेखपुरा 106.31, शिवहर 106.40, सीतामढ़ी 106.44, सुपौल 106.82, वैशाली 105.51 और पश्चिम चम्पारण 106.94 रुपए प्रति लीटर.
बिहार में डीजल की कीमत: पूर्वी चम्पारण 93.32, गया 93.00, गोपालगंज 93.07, जमुई 93.02, कैमुर 93.49, कटिहार 93.65, खगड़िया 92.23, लखीसराय 92.80, मधेपुरा 92.97, मुंगेर 92.29, मुज़फ्फरपुर 92.83, नवादा 92.81, पटना 92.37, पूर्णिया 93.15, सहरसा 92.75, समस्तीपुर 92.11, सारण 92.52, सीवान 93.15, शेखपुरा 93.10, शिवहर 93.17, सीतामढ़ी 93.21, सुपौल 93.56 और वैशाली 92.36 प्रति लीटर.
कीमतें कैसे तय होती हैं? पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें कई कारकों के आधार पर तय होती हैं. इसमें प्रमुख हैं एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए वैट की दरें. राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल पर अलग-अलग वैट लगाती हैं. यही वजह है कि एक ही तेल उत्पाद की कीमत विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं.