बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये हैं बिहार के करोड़पति मंत्री, नीतीश भी हैं इनसे पीछे, हथियारों का भी रखते हैं शौक - BIHAR MINISTER PROPERTY

बिहार के मंत्रियों ने संपत्ति बनाने में सीएम को भी पीछे छोड़ दिया. इन मंत्रियों के पास हथियार, गाड़ी बंगला सब कुछ है.

Bihar Minister Property
ये हैं बिहार के करोड़पति मंत्री (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2025, 10:50 AM IST

पटना:2024 के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत मंत्रियों ने अपनी संपत्ति को सार्वजनिक कर दिया है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से इसकी रिपोर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर उनके मंत्री हैं. पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह अमीर मंत्रियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह अमीरी में किसी से पीछे नहीं हैं.

सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति:पिछले साल के मुकाबले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति में कोई खास अंतर नहीं है. पिछले साल मुख्यमंत्री के पास 22552 रुपए नकद थे. इस बार 21 हजार 52 रुपए नगद हैं. पिछले साल कुल चल संपति 1684000 थी. इस बार 16 लाख 97 हजार 741 रुपए हो गई है. लगभग 50000 के करीब बढ़ोतरी हुई है.

किस बैंक में कितना रुपए: पटना सचिवालय स्थित एसबीआई ब्रांच में 31448 रु, संसद भवन स्थित एसबीआई ब्रांच में 3358 रुपये, जबकि बोरिंग रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 26500 डिपोजिट है. इको स्पोर्ट्स गाड़ी जिसका वैल्यू 1132753 रुपये है. एक लाख 71 हजार का स्वर्ण आभूषण है. कुल मिलाकर 16 लाख 97 हजार 741 रुपए की चल संपत्ति उनके पास है. दिल्ली के उद्वारका में 2004 से एक फ्लैट है, जिसका वर्तमान मूल्य 1 करोड़ 48 लाख रुपये है.

बिहार के मंत्रियों की सूची (ETV Bharat GFX)

सीएम के पास गाय भी:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 12 गाय और 10 बछड़ा है. पिछले साल मुख्यमंत्री के पास 13 गाय और 10 बछड़ा था. पिछले साल से एक गाय मुख्यमंत्री के पास कम हो गया है. सीएम पहले अपने बेटे की संपत्ति का ब्यौरा भी जारी करते थे, लेकिन पिछले साल से अपनी बेटे की संपत्ति का ब्यौरा जारी नहीं कर रहे हैं.

सम्राट चौधरी करोड़पति: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास 6 लाख 70 हजार नकद है. उनकी पत्नी के पास 570000 दो बच्चों के पास क्रमश: 3 लाख 80 हजार और 275000 नकद है. सम्राट चौधरी के पास कुल संपत्ति 11.3 0 करोड़ रुपए और एक रायफल भी है.

विजय सिन्हा भी करोड़पति: विजय कुमार सिन्हा की कुल संपत्ति 7.93 करोड रुपए है. विजय सिन्हा से अधिक अमीर उनकी पत्नी है. सबसे अमीर मंत्रियों की बात करें तो पीएचडी मंत्री नीरज कुमार सिंह हैं. उनकी कुल संपत्ति 13.98 करोड रुपए है.

शिक्षा मंत्री के पास हथियार:शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के पास एक रिवॉल्वर है. कोई वाहन नहीं है. पत्नी के पास क्रेटा कार है. 1.80 करोड़ की एफडी और 55 लाख का म्यूचुअल फंड है. वेतन और रिटायरमेंट बेनीफीट से यह जमा किया गया है. पटना में 75 लाख का फ्लैट है. पत्नी के नाम पर गाजियाबाद में 70 लाख का फ्लैट है. गोपालगंज के विजयपुर में संयुक्त परिवार की 32 एकड़ कृषि भूमि है.

महेश्वर हजारी से अमीर उनकी पत्नी: मंत्री महेश्वर हजारी की कुल संपत्ति 4.23 करोड़ और उनकी पत्नी की 5.09 करोड़ है. मंत्री के बैंक खाते में 51 लाख है तो उनकी पत्नी के खाते में 53 लाख रुपए है. सुरेंद्र मेहता खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के पास केवल 42 लाख की चल संपत्ति है. सबसे गरीब मंत्रियों में से हैं. 38 लाख की फॉर्चूनर गाड़ी भी है. इनके पास 20 लाख की अचल संपत्ति है. 13.50 लाख का लोन भी इनके ऊपर है. नकद 50 हजार और बैंक में 1.28 लाख जमा है. पत्नी ने काफी कम कैश रखी है.

देश के मुख्यमंत्रियों की सूची (ETV Bharat GFX)

जमा खान कितने अमीर? नीतीश कैबिनेट में मंत्री जमा खान के पास नकद 1 लाख रुपये है. पत्नी के पास 1.5 लाख नकदी है. मंत्री ने कार के लिए 10 लाख का लोन ले रखा है. मंत्री जमा खान के पास 1.9 करोड रुपए चल संपत्ति. 30 लाख रुपया अचल संपत्ति है. कुल संपत्ति 1.49 करोड़ रुपए की है. जनक राम के पास मात्र 3 हजार रू नकद है. पत्नी कुमारी प्रियंका के पास 8 हजार रू नकदी हैं. मंत्री सुमित सिंह के पास 4.77 करोड रुपए चल संपत्ति. 3.93 करोड़ रुपया चल संपत्ति. कुल 8.69 करोड रुपए की संपत्ति है. पिस्टल और रायफल के शौकीन हैं.

शीला मंडल की कुल संपत्ति: परिवहन मंत्री शीला मंडल की कुल संपत्ति 2.62 करोड़ की है. शीला मंडल के पास अचल संपत्ति 2.20 करोड़ की है. उनके पास मधुबनी में 1.25 करोड़ की जमीन, पटना में 45 लाख रुपये की 900 वर्ग फूट जमीन है. चल संपत्ति 42.75 लाख है. जिसमें ज्वलेरी 29.74 लाख रुपये की है. शिक्षा मंत्री मंत्री सुनील कुमार की कुल संपत्ति 3.66 करोड़, नकद 51 हजार रुपये. कुल अचल संपत्ति 77.80 लाख है.

किसके पास कितना कैश: मंत्री संतोष कुमार सुमन के पास चल संपत्ति 1.81 करोड़, अचल संपत्ति 3.81 करोड़ की है. उनकी कुल संपत्ति 5.63 करोड़ की है. दिलीप जायसवाल के पास चल संपत्ति 2.82 करोड़ अचल संपत्ति रुपये की है. उनके पास कुल संपत्ति 9.6 करोड़ रुपये की है. दिलीप जायसवाल के पास 3 लाख 69 हजार रुपया कैश है. पत्नी के पास नकदी के तौर पर 47 हजार रुपये हैं. मंगल पांडेय के पास 39 हजार रुपया नकद है. पत्नी के पास 48 हजार रू कैश है. रेणू देवी के पास 8 लाख 35 हजार रुपये कैश है. मंत्री श्रवण कुमार के पास कई गाड़ियां हैं इसमें एंबेसडर कार, महिंद्र एक्सयूवी और फॉर्च्यूनर भी शामिल है.

इनके पास भी नकद: नगर विकास मंत्री नितिन नवीन के पास 50 हजार तो पत्नी के पास सिर्फ 15 हजार रूपये कैश है. मदन सहनी के पास कैश 1 लाख 640 रुपया तो पत्नी के पास नकद 1 लाख 7 हजार 978 रू हैं. लेसी सिंह के पास नकद 3 लाख 81 हजार 770 रू है. अशोक चौधऱी के पास कैश 67 हजार, वहीं पत्नी के पास 16 हजार 250 रुपये हैं. नीरज कुमार सिंह के पास कैश 1 लाख 45 हजार 583 रुपया और पत्नी के पास 3 लाख 9 हजार रुपया नकद है.

यह भी पढ़ें:करोड़पति CM की लिस्ट में किस नंबर पर आते हैं नीतीश कुमार? ADR रिपोर्ट में खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details