बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार की राजनीति में 44 साल से सक्रिय हूं.. लेकिन केंद्र में जिम्मेदारी नहीं मिलना अखड़ता भी है', प्रेम कुमार की कसक - Prem Kumar - PREM KUMAR

Happy Birthday Prem Kumar : बिहार के मंत्री प्रेम कुमार सोमवार को 69 साल के हो गए. इस मौके पर प्रेम कुमार ने अपने सरकारी आवास पर विशेष पूजा भी करवाया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी इच्छा भी जाहिर की. पढ़ें पूरी खबर.

मंत्री प्रेम कुमार
मंत्री प्रेम कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 10:02 PM IST

मंत्री प्रेम कुमार से खास बातचीत. (ETV Bharat)

पटना :बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नीतीश सरकार में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार 69 साल के हो गये हैं. प्रेम कुमार बिहार की राजनीति में पिछले 44 साल से सक्रिय हैं, लगातार मंत्री भी हैं. हालांकि केंद्र में कभी नेतृत्व ने काम करने का मौका नहीं दिया और यह उन्हें अखड़ता भी है. प्रेम कुमार का कहना है कि यदि केंद्र में भी मौका मिलता तो और अच्छा काम करते. वैसे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे लगातार पूरा करते रहे हैं.

44 साल से बिहार बीजेपी में सक्रिय :बीजेपी के गठन के समय से मंत्री प्रेम कुमार जुड़े रहे हैं. बिहार में सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार की जोड़ी की हमेशा चर्चा होती रही है. आज प्रेम कुमार 69 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बातचीत करते हुए प्रेम कुमार ने कहा विद्यार्थी जीवन से राजनीति में मेरी सक्रियता रही है. 1974 के आंदोलन में हम लोग भागीदार रहे. अखिल विद्यार्थी परिषद में मैं शामिल हो गया.

''इमरजेंसी के दौरान हम जेल चले गए और उसके बाद जनता पार्टी का गठन हुआ, तो उसमें भी मैं शामिल हो गया. 1980 में मुंबई के अधिवेशन में जब बीजेपी का गठन हुआ तब से लगातार बीजेपी के लिए मैं काम करता रहा हूं. बिहार में 44 साल से मेरी सक्रियता रही है. पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी उसे मैं पूरा करता रहा हूं. आठ बार कमल फूल पर विधायक भी रहा हूं.''-प्रेम कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार (ETV Bharat)

'केंद्र में मौका मिलता तो वहां भी काम करता' :इस सवाल पर कि बिहार में तो अपने पार्टी के लिए लंबा समय दिया, केंद्र में अवसर नहीं मिला यह अखड़ता है? इस पर प्रेम कुमार ने कहा ऐसा महसूस होता रहा है कि बिहार में जो दायित्व मिला उसे पूरा करता ही रहा हूं. केंद्र में भी दायित्व मिलता तो उसे भी पूरा करता.

''जो भी जिम्मेदारी मिली उसे चुपचाप मैं करता रहा. बिहार में आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनी है और पार्टी पूरे देश में आगे बढ़ रही है.''- प्रेम कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

नीतीश के पसंदीदा भाजपा नेताओं में से एक :बता दें कि प्रेम कुमार अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं और गया जिले से लगातार विधायक बनते रहे हैं. बिहार सरकार में पथ निर्माण, कृषि सहित कई विभागों के मंत्री रहे हैं. फिलहाल वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और सहकारिता विभाग के मंत्री हैं. सबसे बड़ी बात है कि नीतीश कुमार के पसंदीदा भाजपा नेताओं में से एक हैं. यही कारण है कि जब नीतीश कुमार पाला बदलकर महागठबंधन में चले गए थे तो प्रेम कुमार का बंगला खाली नहीं करवाया था.

ये भी पढ़ें :-

'2025 में बिहार में NDA करेगा 200 पार, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार', मंत्री प्रेम कुमार ने किया बड़ा दावा - PREM KUMAR

नवादा सदर अस्पताल का हाल देख भड़के मंत्री प्रेम कुमार, डीएम को दिया 1 हफ्ते का अल्टीमेटम - prem kumar surprise inspection

'उनका पाप आज हमारे माथे पर आ गया..' बिहार में गिरते पुल पर मंत्री प्रेम कुमार का RJD पर पलटवार - Minister Prem Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details