पटना: राजधानी पटना में दो संसदीय सीट पाटलिपुत्र और पटना साहिब हैं. दोनों सीटों पर हुए मतदान की गिनती पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में हो रही है. पहले पोस्टल वैलेट की गिनती की गई है और उसके बाद ईवीएम की गिनती चल रही है. पटना साहिब में जहां बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अभिजीत के बीच मुख्य मुकाबला है तो वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के रामकृपाल यादव और राजद की मीसा भारती के बीच ही मुख्य मुकाबला है.
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: एएन कॉलेज में बने वज्रगृह में सुरक्षा के त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए हैं. सबसे पहले गेट पर 5 मेटल डिटेक्टर मशीन लगाए गए हैं. मतगणना में शामिल होने वाले कर्मियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट की एंट्री यहीं से होगी. विधानसभा वार तरीके से काउंटिंग टेबल बनाए गए हैं, जहां ईवीएम खुलेगी और मतों की गिनती होगी. इसी बीच भीषण गर्मी के मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मतगणना केंद्र पर गर्मी से बचाव को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.
वज्रगृह की सुरक्षा का जायजा: भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पंखा कूलर का प्रबंध किया गया है. इसके अलावा सभी काउंटिंग टेबल के पास पीने के पानी रखा गया है और नगर निगम की ओर से पानी का टैंकर भी मतगणना केंद्र पर उपलब्ध कराया गया है. मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के कई अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने भी एएन कॉलेज में बने वज्रगृह की सुरक्षा का जायजा लिया है.