बक्सर:बिहार मेंइंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिये तारीख जारी कर दी गई है. बक्सर में परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने और विधि व्यवस्था के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बाबत जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक संचालित होगी.
20824 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम: परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 02:00 बजे से 05:15 बजे अपराहन तक संचालित होगी. परीक्षा के लिए बक्सर अनुमंडल अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केन्द्र एवं डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. जिसमें कुल 20824 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी: डीएम ने बताया कि केंद्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को परीक्षा के पूर्व ही परिचय पत्र निर्गत करेंगे और स्पष्ट निदेश देंगे कि सभी शिक्षक/कर्मी परीक्षा अवधि में परिचय पत्र अपने साथ रखेंगे. इसे निरीक्षण के क्रम में प्रस्तुत करेंगे. परीक्षा अवधि में कोई शिक्षक/कर्मी परिचय पत्र के बगैर पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही परीक्षा हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैंठेगे.
गेट पर होगी तलाशी: कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित रहेगा. परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थयों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा. परीक्षा केन्द्र के गेट पर और कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तालाशी महिला पुलिस कर्मी, महिला शिक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा किया जाएगा.