बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जहरीली शराब का कहर, सिवान में 50 रुपये की शराब पीने से तीन की मौत, एक को आंख से दिखना बंद - BIHAR HOOCH TRAGEDY

बिहार में जहरीली शराब का कहर एक बार फिर सामने आया है. सिवान में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है.

सिवान में जहरीली शराब का कहर
सिवान में जहरीली शराब का कहर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Nov 15, 2024, 1:06 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से इन लोगों की जान गयी है. घटना लकड़ी नबीगंज का बताया जा रहा है. घटना को लेकर थाना प्रभारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि 3 की मौत की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है कि कैसे मौत हुई है. फिलहाल इस घटना से एक बार फिर हड़कंप मच गयी है.

सिवान में शराब पीने से मौत': इस घटना तीन लोगों की मौत हुई है. तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसमें एक की हालत गंभीर है. उसकी आंखों की रोशनी चली गयी है. आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि मृतकों में एक अमरजीत यादव शामिल है. दो लोगों की पहचान नहीं हो पायी है. दोनों का शव गांव में ही है.

उमेश यादव के आंखों की रोशनी खत्म (ETV Bharat)

रात में शराब पी और सुबह में मौतः अमरजीत यादव के पड़ोसी सोनी कुमारी ने बताया कि "अमरजीत यादव कल रात में शराब पीकर आये थे और बहुत बेचैनी थी. सुबह होते-होते हमलोग अस्पताल लाये जहां उनकी मौत हो गयी है." वहीं सदर अस्पताल से पटना रेफर होने वाले उमेश यादव के आंखों की रोशनी चली गयी है. पत्नी ने बताया कि शराब पीने के बाद ऐसी हालत हुई है.

"मेरे पति भी शराब पिये थे, जिनकी तबियत ज्यादा खराब है. आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. सदर अस्पताल में लाया गया है. डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है."-सोनी, उमेय यादव की पत्नी

d (d)

गम्भीर रूप से बीमार उमेश राय ने बताया कि वह"कल 50 रुपये वाला शराब खरीद कर पी थी. इसके बाद उल्टी हुई और आंख से कुछ नहीं दिख रहा है. डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है." दो और लोग शराब पीने से बीमार हैं. सत्येंद्र यादव पिता प्रभु यादव और अशोक यादव हैं. सत्येंद्र यादव ने बताया कि बताया कि "मेरे ही गांव के अशोक यादव ने मुझे कल शराब पिलायी थी. अशोक यादव को पटना रेफर किया गया है. मुझे कोई दिक्कत नहीं है फिर भी चेक कराने आया हूं."

"50 रुपए में सादा वाली शराब खरीदकर पी थी. इसके बाद से तबीयत बिगड़ गयी है. आंख से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है." -उमेश यादव, पीड़ित

उमेश यादव (ETV Bharat)

जमुई पुलिस ने एक मौत की पुष्टि कीः इधर, जमुई पुलिस ने एक मौत की पुष्टि की है. सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी. कहा कि "पुलिस को 7:45 बजे सूचना मिली की लकड़ीनवीगंज थाना क्षेत्र के नवीगंज टोला के उमेश राय के आंख से धुंधला दिखाई दे रहा है, जो कल रात में कहीं से किसी नशीले पदार्थ का सेवन करके आए थे. इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा नवीगंज पहुंच के मामले का सत्यापन किया गया. ज्ञात हुआ कि उमेश राय, अमरजीत राय एवं अशोक राय सभी तीन अमरजीत राय के घर से मादक पदार्थ का सेवन किए थे. तीनों व्यक्तियों को स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर ईलाज हेतु सिवान रेफर किया गया. ईलाज के दौरान अमरजीत राय की मृत्यु हो गई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."

बीते माह 62 लोगों की हुई थी मौतः बता दें कि बीते माह अक्टूबर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. सिवान के साथ-साथ छपरा और गोपालगंज में 62 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि अधिकारिक पुष्टि 37 मौत की हुई थी. सारण के मशरक और सिवान के अलग अलग जगह से लोगों की मौत हुई थी. जिला पुलिस-प्रशासन की ओर से पुष्टि हुई थी कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी. छपरा के मशरक से ही सिवान और गोपालगंज में शराब की सप्लाई की गयी थी.

छानबीन में जुटी पुलिसः यह घटना शांत भी नहीं हुई कि एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. हालांकि ताजा मामले की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है लेकिन थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है कि तीन लोगों की मौत हुई है. मौक के कारण का पता लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने जांच की बात कही है.

"घटना की जानकारी मिली है. तीन लोगों की मौत की सूचना है. मौत क्यों हुई है इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे और क्यों हुई है."-अजित कुमार, सिंह, थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Nov 15, 2024, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details