रोहतास: बिहार में कथित रूप से से जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या 65 हो गयी है. सिवान में 48, सारण में 15 और गोपालगंज में 2 लोगों की मौत हुई. हालांकि प्रशासन ने 37 लोगों की ही मौत की पुष्टि की है. प्रशासन के अनुसार सिवान में 28, सारण में 7 और गोपालगंज में 2 मौत हुई है. सूबे में जहरीली शराब से मौत के बाद सियासत तेज हो गयी है. राजद ने जदयू कार्यकर्ताओं पर शराब के धंधे में शामिल होने का आरोप लगाया. सूबे के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने गुस्से में आग बबूला हो गये.
तेजस्वी को देना होगा जवाब: दअरसल बिहार के सासाराम में शनिवार को बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सादा पहुंचे थे. सासाराम के परिसदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान उनसे सवाल किया गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, जदयू कार्यकर्ताओं पर शराब बेचने का आरोप लगा रहे हैं. इस पर कड़ा प्रतिवाद किया. कहा कि सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ लीगल नोटिस भेजेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह जवाब देना होगा कि कैसे जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर इतना गंभीर आरोप लगाया.