बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU मंत्री ने तेजस्वी को लीगल नोटिस भेजने की दी चेतावनी, जानिए क्या है पूरा मामला - BIHAR HOOCH TRAGEDY

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि जदयू कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से शराब बेची जा रही है, जदयू लीगल नोटिस भेजने की तैयारी में है.

Ratnesh Sada
रत्नेश सदा, मद्य निषेध तथा उत्पाद मंत्री. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2024, 10:01 PM IST

रोहतास: बिहार में कथित रूप से से जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या 65 हो गयी है. सिवान में 48, सारण में 15 और गोपालगंज में 2 लोगों की मौत हुई. हालांकि प्रशासन ने 37 लोगों की ही मौत की पुष्टि की है. प्रशासन के अनुसार सिवान में 28, सारण में 7 और गोपालगंज में 2 मौत हुई है. सूबे में जहरीली शराब से मौत के बाद सियासत तेज हो गयी है. राजद ने जदयू कार्यकर्ताओं पर शराब के धंधे में शामिल होने का आरोप लगाया. सूबे के मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने गुस्से में आग बबूला हो गये.

तेजस्वी को देना होगा जवाब: दअरसल बिहार के सासाराम में शनिवार को बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सादा पहुंचे थे. सासाराम के परिसदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान उनसे सवाल किया गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, जदयू कार्यकर्ताओं पर शराब बेचने का आरोप लगा रहे हैं. इस पर कड़ा प्रतिवाद किया. कहा कि सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ लीगल नोटिस भेजेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह जवाब देना होगा कि कैसे जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर इतना गंभीर आरोप लगाया.

रत्नेश सदा, मद्य निषेध तथा उत्पाद मंत्री (ETV Bharat)

"जब प्रदेश की जनता की सेवा करने का समय होता है तो वह विदेश रंगरेलियां मनाने चले जाते हैं. उन्हें जन सरोकारों से कोई मतलब नहीं है और जदयू के कार्यकर्ताओं पर गलत आरोप लगा रहे हैं."- रत्नेश सदा, मद्य निषेध तथा उत्पाद मंत्री

जनता का ध्यान भटकाने की साजिशः रत्नेश सदा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जनता का ध्यान भटकने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के रिपोर्ट का वह हवाला दे रहे हैं, उसमें कहीं भी कोई सच्चाई नहीं है. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष जहरीली शराब पीने से हुई मौत को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. वो सत्ता के संरक्षण में शराब का कारोबार किये जाने का आरोप लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details