बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सरकार ने बुलाए 13 शूटर, इन जानवरों को देखते ही मार दी जाएगी गोली - BIHAR Nilgai and wild boar - BIHAR NILGAI AND WILD BOAR

Order To Kill Nilgai And Wild Boar: बिहार सरकार ने नीलगाय और जंगली सूअरों से फसलों को होने वाले नुकसान को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें मौत के घाट उतारने का फैसला लिया है. पर्यावरण और कृषि विभाग के मंत्रियों ने गुरुवार को बैठक कर इसका निर्णय लिया है. इसके लिए 13 शूटरों को बुलाया गया है.

बिहार सरकार ने बुलाए 13 शूटर,
बिहार सरकार ने बुलाए 13 शूटर, (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 1, 2024, 7:02 PM IST

पटना:राज्य के किसानों को घोड़परास(नीलगाय) और जंगली सुअरों के कारण होने वाले फसल नुकसान से निजात दिलाने की जिम्मेवारी अब बिहार सरकार ने अपने कंधे पर ले ली है. सरकार ने नीलगाय और जंगली सूअरों को मार गिराने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार का डेथ प्लान तैयार है.

कितने जिले हैं प्रभावित: बिहार के 34 जिलों में नीलगाय और 30 जिलों में जंगली सुअर के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन जिलों में नीलगायों की संख्या लगभग 3 लाख और सुअरों की संख्या लगभग 67 हजार अनुमानित है.

सबसे ज्यादा प्रभावित जिले: नीलगाय और जंगली सुअर से सबसे अधिक प्रभावित जिले वैशाली, पूर्वी-पश्चिमी चम्पारण, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया और बक्सर है. इन जिलों के किसान नीलगाय एवं जंगली शुगर के आतंक से परेशान हैं. हर वर्ष यह उनके फसलों को बर्बाद कर देते हैं. इसके लिए कृषि भवन में बैठक हुई. बैठक में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे मौजूद थे.

किन फसलों को करते हैं नुकसान: नीलगाय के द्वारा झुण्ड में आकर अरहर और गन्ना की फसलों को बर्बाद कर दिया जाता है. जबकि जंगली सुअर आलू, टमाटर, फुलगोभी, मक्का की फसलों को गंभीर क्षति पहुंचाते हैं. वन विभाग द्वारा नीलगाय और जंगली सुअरो द्वारा फसल नष्ट करने की स्थिति में 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाता है.

कृषि विभाग इसका खर्च उठाएगी: पंचायती राज विभाग के माध्यम से पंचायत के मुखिया को इन जानवरों से निपटने का अधिकार पूर्व से प्राप्त है, लेकिन उनके पास शिकारी उपलब्ध नहीं है. इस कारण इस समस्या के निराकरण में पंचायत की प्रतिनिधि को कठिनाई हो रही थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग, वन विभाग एवं पंचायती राज विभाग सम्मिलित रूप से इसका निदान करेंगे.

"इन जानवरों को मारने का खर्चा कृषि विभाग वहन करेगी. इस कार्य के लिए वन विभाग के गठित पैनल के आखेटकों (शिकारी) का सहयोग लिया जाएगा. कृषि विभाग द्वारा इसका खर्च उठाया जाएगा."- मंगल पांडे, कृषि मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें

Bagaha News: बगहा में नीलगाय की गोली मारकर हत्या, दो नामजद और एक अज्ञात पर FIR

Chapra News : चलती बाइक पर कूदी नीलगाय, बाइक सवार भतीजे की मौत, चाचा गम्भीर

बक्सर में जंगली सूअर के हमले में 1 की मौत, 4 जख्मी, दो की हालत नाजुक

शिवहर में बाघ और जंगली सूअर के हमले में 3 लोग घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details