बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहां गए बिहार के 3195546 बच्चे? आंकड़ों के जरिए जानिए हाल-ए-शिक्षा व्यवस्था - BIHAR EDUCATION SYSTEM

बिहार में एक साल में 31 लाख से अधिक बच्चों का सरकारी स्कूल से मोह भंग हुआ है. इसने शिक्षा विभाग की कलई खोल दीय

Bihar Education System
बिहार के स्कूल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2025, 10:12 PM IST

पटना :बिहार के सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन दर काफी कम हुआ है. यह बातें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के यूनिफाइड डिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस की रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट में यह सामने आया है कि देश भर में जहां सरकारी विद्यालयों में से 37 लाख बच्चों का नामांकन कटा है, वहीं अकेले बिहार में ही 31 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन कटा है.

क्या कहता है आंकड़ा ? : साल 2022-23 में बिहार में जहां सरकारी विद्यालयों में 24,543,695 बच्चों के नामांकन हुए वहीं साल 2023-24 में 21,348,149 बच्चों के नामांकन हुए. यानी साल 2023-24 में बिहार के सरकारी विद्यालयों में 3195546 बच्चों के सरकारी नाम कटे हैं.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

मध्य और माध्यमिक स्तर पर ड्रॉपआउट रेट हाई :यूडायस की रिपोर्ट के अनुसार साल 2023-24 में बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियों 83 है. मध्य विद्यालय में यह 68 है, माध्यमिक में 46 है और उच्च माध्यमिक में 30 है. ड्रॉप आउट रेशियों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

आधार अनिवार्य होने से कम हुए घोस्ट स्टूडेंट :प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का कहना है कि शिक्षा विभाग ने आधार सीडिंग की सुविधा शुरू की तो कई बच्चों के नामांकन कटे हैं. दरअसल यह बच्चे कभी विद्यालय में थे ही नहीं. सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों का आधार विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने का जो निर्देश दिया गया उसके बाद काफी संख्या में ऐसे छात्र मिले जिनका दोहरा नामांकन था. ऐसे छात्रों के नाम काटे गए हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस प्रकार के प्रयास किए गए थे कि बच्चों का सरकारी में भी नामांकन हो और प्राइवेट में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

डेढ़ वर्ष में 1.83 लाख शिक्षकों की नियुक्ति :शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि प्रदेश के लगभग 80 हजार विद्यालयों में 545270 शिक्षक कार्यरत हैं. यह आंकड़ा तब का है उसके बाद प्रदेश में काफी शिक्षकों की बहाली हुई है. विगत डेढ़ वर्ष में 1.83 लाख नए शिक्षकों की विद्यालयों में बहाली हुई है. तीन चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया पूरी करके विद्यालयों से शिक्षकों की कमी को दूर किया गया है.

''विद्यालय में शैक्षणिक माहौल भी बेहतर हुए हैं और समय पर परीक्षाओं का भी आयोजन हो रहा है. प्रदेश में 1.80 करोड़ बच्चे सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं. जिसमें 1.10 करोड़ बच्चों को प्रतिदिन मिड डे मील से लाभान्वित किया जा रहा है.''- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बयान. (Etv Bharat)

बिहार में शिक्षक छात्र अनुपात सबसे बेहतर :इस रिपोर्ट में यह भी बातें छनकर सामने आई है कि बिहार में शिक्षक छात्र अनुपात में काफी सुधार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 32 छात्रों पर एक शिक्षक है जबकि राष्ट्रीय औसत 35 छात्रों पर एक शिक्षक का है. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार आदर्श स्थिति के अनुरूप 24 से 30 छात्रों पर एक शिक्षक होने चाहिए. साल 2023-24 में यूडायस पर 38.8 प्रतिशत छात्रों के आधार नंबर प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश में 2637 स्कूल ऐसे हैं जो सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं. हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि अब यह स्थिति काफी सुधर गई है.

पीने के पानी के लिए हैंडपंप की प्राथमिकता :रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 79.8% विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन है जिसमें 78.3% में ही फंक्शनल है. अलग से हैंड वॉश की सुविधा 81.6% विद्यालयों में है. वहीं शौचालय की सुविधा प्रदेश की 96.4% विद्यालयों में है, जिसमें 94.3% में शौचालय फंक्शनल हैं.

सरकारी विद्यालय में पढ़ते बच्चे (Etv Bharat)

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के प्राइवेट विद्यालय जहां नल के जल पर निर्भर है वही सरकारी विद्यालय अभी भी हैंडपंप पर अधिक निर्भर हैं. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अभी भी पीने के पानी के लिए हैंड पंप की ही व्यवस्था है. प्रदेश के 78120 सरकारी विद्यालयों में 70.1% यानी 54776 में हैंडपंप की सुविधा है. वहीं प्रदेश के 9167 प्राइवेट विद्यालय में 5912 यानी 64.49 प्रतिशत विद्यालयों में पीने के पानी के लिए टैप वाटर की सुविधा है.

महज 10.9% विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई :रिपोर्ट में यह भी जानकारी मिल रही है कि बिहार के सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा का घोड़ अभाव है. प्रदेश के 11.6% सरकारी विद्यालयों में ही कंप्यूटर उपलब्ध है. जिसमें कंप्यूटर की सुविधा फंक्शनल रूप से 10.9% विद्यालयों में उपलब्ध है. वहीं प्रदेश के निजी विद्यालयों में 68.3% विद्यालय में कंप्यूटर उपलब्ध है जिसमें फंक्शनल ग्रुप से 64.6% विद्यालय में कंप्यूटर की पढ़ाई होती है.

सरकारी विद्यालय में पढ़ते बच्चे (Etv Bharat)

''आगामी शैक्षणिक सत्र से अधिक से अधिक मिडिल और सेकेंडरी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा शुरू करने का विभाग का लक्ष्य है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीक के दौर में बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है और इस बात को विभाग भी समझ रहा है.''- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार

नामांकन कम होने के प्रमुख कारण :वहीं समाजशास्त्री बीएन प्रसाद का कहना है कि सरकारी विद्यालयों से बच्चों के नामांकन कम होने के कुछ कारण हैं. उन्होंने कहा कि अभी के समय प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में लगभग दो करोड़ बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. बीते दिनों सरकार ने भी घोषणा की थी कि लाखों बच्चों के नामांकन कटे हैं क्योंकि आधार अनिवार्य करने के कारण कई बच्चे ऐसे मिले जिनका दो जगह नामांकन था.

सरकारी विद्यालय में पढ़ते बच्चे (Etv Bharat)

''पूर्व में छात्रों का कोई पहचान विद्यालय में जमा नहीं किया जाता था, जिसके कारण स्कूल के शिक्षक भी फर्जी तरीके से बच्चों का नामांकन बढ़ाकर सरकार की योजनाओं का अनुचित लाभ लेते थे. लेकिन शिक्षा विभाग में तकनीक का प्रयोग होने से और आधार अनिवार्य किए जाने के कारण इन सब बातों में कमी आई है और जो घोस्ट स्टूडेंट होते थे वह लगभग ना के बराबर हो गए हैं.''- बीएन प्रसाद, समाजशास्त्री

कोरोना में परिवार शहर से गांव की ओर शिफ्ट हुए :बीएन प्रसाद ने कहा कि सरकारी विद्यालयों से बच्चों के नामांकन कम होने के एक और कारण है. कोरोना के समय जब लॉकडाउन लागू हुआ तो उसके बाद काफी बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हुआ. परिवार शहर से गांव की ओर शिफ्ट कर गया, इसके बाद माहौल ठीक होने लगा तो बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकारी विद्यालय में पैरेंट्स ने बच्चों का नामांकन करा दिया.

अंधेरे में चलता क्लास (Etv Bharat)

कोरोना में आए परिवार वापस शहर लौटे :इसके अलावा कई परिवार में पेरेंट्स की नौकरी चली गई जिसके कारण पैसे की तंगी में बच्चों के नामांकन सरकारी विद्यालय में हो गये. लेकिन जब स्थिति ठीक हुआ तो गांव लौटा परिवार वापस शहर चला गया और बच्चे का नामांकन गांव के स्कूल से कट गया. जिनकी नौकरी गई थी दोबारा नौकरी मिली तो वह अपने बच्चों को दोबारा प्राइवेट स्कूल में दाखिला करा दिए.

सरकारी विद्यालय की शिक्षा पर लोगों का भरोसा जरूरी : बीएन प्रसाद ने कहा कि बिहार के समाज में पढ़ाई को लेकर अलग हव्वा है और पेरेंट्स समाज में यह दिखाने में रहते हैं कि मैं अपने बच्चों में इतना खर्च कर रहा हूं. पिछले वर्ष बीपीएससी के माध्यम से लाखों शिक्षकों की बहाली हुई है और यह शिक्षक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ा रहे हैं. लेकिन शिक्षा विभाग को अभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बहुत काम करने की जरूरत है, ताकि सरकारी विद्यालय की शिक्षा पर लोगों का भरोसा मजबूत हो सके.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

बिहार में शिक्षा विभाग का बजट 22200.35 करोड़ रुपये है, जो कुल बजट का 22.20 फीसदी है. इस बार फिर से बजट पेश होने वाला है. उसमें भी भारी भरकम बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि स्कूल में बुनियादी सुविधा, बच्चों की पढ़ाई और शिक्षकों का आचरण सही हो, ताकि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का स्तर ऊपर उठ सके. बच्चे सरकारी स्कूल आएं ना कि उससे दूरी बनाएं.

ये भी पढ़ें :-

जल्द करें ये काम, नहीं तो बिहार के 26 लाख बच्चे हो सकते हैं सरकारी योजनाओं से वंचित

बिहार में शिक्षा विभाग प्रखंड स्तर पर बनाएगा मॉडल स्कूल, डिजिटल बोर्ड पर होगी पढ़ाई

फर्जी डिग्री के बाद गया में बनी फर्जी हाजिरी, ACS शिक्षा विभाग के आदेश पर हेडमास्टर निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details