बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं राहुल गांधी, बिहार में कर रहे नौटंकी', विजय सिन्हा का तंज - भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तंज कसा. कहा कि राहुल गांधी बिहार में नौटंकी कर रहे हैं. उन्हें बिहार के बारे में कुछ पता नहीं है. पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 8:30 PM IST

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

पटनाःबिहार में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर यू टर्न लेने की बात कही. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. कहीं ना कहीं उन्हें बिहार की भौगोलिक और राजनीतिक स्थिति के बारे में कुछ नहीं पता है. यही कारण है कि वह तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का पोषक जो लोग हैं, उन्हें बिहार के बारे में कुछ पता नहीं है.

'नौटंकी करते हैं राहुल गांधी':विजय सिन्हा ने राहुल गांधी को वंशवादी बताया और साफ-साफ कहा कि इस बार भी उनके यात्रा से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. कहा कि जनता जानती है कि राहुल गांधी सिर्फ और सिर्फ लोगों के बीच जाकर नौटंकी करने के लिए मशहूर हैं. बिहार की राजनीतिक और भौगोलिक स्थिति से उनका कोई लेना-देना नहीं है यही कारण है कि वह लगातार भ्रष्टाचारी लोगों का साथ देते रहे हैं.

"राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. वे बिहार की सामाजिक और राजनीति भौगोलिक को समझ नहीं रहे हैं. जो जमीन और गांव की गलियों से ऊपर उठता है, वे परिस्थिति को समझता है. ऐसे लोग जनता की दर्द को नहीं समझ सकते हैं."-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

क्या बोले राहुल गांधीः भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर थोड़ा भी प्रेसर आता है तो वे यूटर्न ले लेते हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को लेकर एक चुटकुला भी सुनाया.

लालू यादव पर निशानाः बिहार में एनडीए सरकार बनने के ठीक बाद ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है. लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी लालू यादव और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है. इसपर राजद के नेताओं ने केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव और उनके नेता को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि वे सही तो डर किस बात की है.

"न्यायालय और संवैधानिक संस्था अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता है. उसमें राजनीतिक की भाषा नहीं होनी चाहिए. ईमानजारी के साथ सम्मान करना चाहिए. हम सही हैं तो भय नहीं होना चाहिए."-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

'थोड़ा सा दबाव.. और U-Turn ले लेते हैं नीतीश' BJP के चक्रव्यूह को राहुल गांधी ने समझाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details