पटनाःबिहार में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर यू टर्न लेने की बात कही. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. कहीं ना कहीं उन्हें बिहार की भौगोलिक और राजनीतिक स्थिति के बारे में कुछ नहीं पता है. यही कारण है कि वह तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का पोषक जो लोग हैं, उन्हें बिहार के बारे में कुछ पता नहीं है.
'नौटंकी करते हैं राहुल गांधी':विजय सिन्हा ने राहुल गांधी को वंशवादी बताया और साफ-साफ कहा कि इस बार भी उनके यात्रा से कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है. कहा कि जनता जानती है कि राहुल गांधी सिर्फ और सिर्फ लोगों के बीच जाकर नौटंकी करने के लिए मशहूर हैं. बिहार की राजनीतिक और भौगोलिक स्थिति से उनका कोई लेना-देना नहीं है यही कारण है कि वह लगातार भ्रष्टाचारी लोगों का साथ देते रहे हैं.
"राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. वे बिहार की सामाजिक और राजनीति भौगोलिक को समझ नहीं रहे हैं. जो जमीन और गांव की गलियों से ऊपर उठता है, वे परिस्थिति को समझता है. ऐसे लोग जनता की दर्द को नहीं समझ सकते हैं."-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार