बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सिपाही भर्ती की परीक्षा का आ गया डेट, एक क्लिक में जानें पूरा डिटेल, पेपर लीक के कारण अक्टूबर में हुई थी रद्द - Bihar Constable Recruitment Exam - BIHAR CONSTABLE RECRUITMENT EXAM

बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी वो सभी रद्द कर दी गयी थी. अब 10 महीने बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है. पढ़ें, विस्तार से.

सिपाही भर्ती की परीक्षा
सिपाही भर्ती की परीक्षा. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 5:07 PM IST

पटना: बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर निकली 21391 पदों के लिए पुनर्परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हो रही है. 28 अगस्त तक 6 तिथियों में परीक्षा ली जाएगी. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केद्रों पर लगभग 3 लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस परीक्षा में 18 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे.

क्यों हो रही है पुनर्परीक्षा: गौरतलब है कि पूर्व में यह परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को परीक्षा आयोजित की गयी थी. लेकिन 1 अक्टूबर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. सिपाही भर्ती को लेकर अक्टूबर में जो अन्य परीक्षाएं होनी थी सभी रद्द कर दिए गए थे. अब लगभग 10 महीने बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी. नए सिरे से परीक्षा को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद ने कार्यक्रम तैयार किया है.

परीक्षा केंद्र पर ढाई घंटा पहले पहुंचेः केंद्रीय चयन पर्षद ने परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी जिला के डीएम को पत्र भी लिखा है. पत्र के मुताबिक परीक्षा की तिथियां में प्रत्येक दिन दोपहर 12 से 2:00 तक परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले अर्थात सुबह 9:30 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित हो रही यह परीक्षा 100 अंकों का होगी.

शारीरिक जांच में हो सकेंगे शामिलः इस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थी ही अगले चरण की शारीरिक जांच में सम्मिलित होंगे. लिखित परीक्षा क्वालीफाइंग है. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वैकेंसी के आरक्षण के मध्य नजर कोटिवार 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक जांच परीक्षा के लिए किया जाएगा. शारीरिक जांच परीक्षा के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार कर रिक्त पदों पर बहाली होगी. चयन पर्षद ने कहा है कि एडमिट कार्ड और केंद्र के बारे में जानकारी वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details