बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM नरेंद्र मोदी की आज बिहार में 2 चुनावी रैली, लेकिन किसी में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश - Lok Sabha Election 2024

PM Modi Bihar Visit: आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. गया और पूर्णिया में उनकी चुनावी रैली आयोजित है लेकिन खास बात ये है कि उनकी किसी भी जनसभा में सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 9:46 AM IST

पटना:लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जमुई और नवादा में बड़ी जनसभा कर चुके हैं और आज गया और पूर्णिया में जनसभा करने वाले हैं लेकिन आज दोनों सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. सीएम प्रधानमंत्री की जमुई और नवादा की जनसभा में शामिल हुए थे लेकिन आज जीतनराम माझी के लिए जब प्रधानमंत्री लोगों से वोट मांगेंगे तो नीतीश कुमार उसमें मौजूद नहीं रहेंगे.

नीतीश कुमार

पूर्णिया में जेडीयू का उम्मीदवार: पूर्णिया की सीट जेडीयू कोटे की है और वहां से जेडीयू के वर्तमान सांसद संतोष कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्णिया की सीट इस बार पूरे बिहार में चर्चा में है. पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं जेडीयू की पूर्व विधायक बीमा भारती ने पाला बदलकर आरजेडी से टिकट ले लिया है. इसलिए जेडीयू के लिए इस बार लड़ाई आसान नहीं है लेकिन इसके बावजूद पूर्णिया के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हो रहे हैं.

पीएम मोदी की सभा में नीतीश नहीं होंगे: पहले चरण में 19 अप्रैल को चार सीटों गया नवादा औरंगाबाद और जमुई में वोट डाले जाएंगे. आज लगाकर प्रधानमंत्री चार में से तीन लोकसभा सीटों में कार्यक्रम होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए पूर्णिया में प्रधानमंत्री जनसभा आज करेंगे और आने वाले दिनों में भी प्रधानमंत्री का कई कार्यक्रम होने वाला है लेकिन मुख्यमंत्री के अचानक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से कई तरह की चर्चा हो रही है.

क्या बोले जेडीयू नेता?:हालांकि जेडीयू एमएलसी और नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है कि मुख्यमंत्री का पटना में कुछ जरूरी कार्य है. इसी कारण प्रधानमंत्री की सभा में शामिल नहीं हो रहे हैं. आने वाले समय में फिर से दोनों के साथ में कार्यक्रम हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details