बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार ने किया झंडोत्तोलन, गांधी मैदान से CM का वादा- 'बिहार के लोगों को 34 लाख रोजगार देंगे' - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Nitish Kumar
नीतीश कुमार करेंगे झंडोत्तोलन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 15, 2024, 7:42 AM IST

Updated : Aug 15, 2024, 9:40 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. वहीं, बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, तब से हर क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और कानून-व्यवस्था समेत तमाम क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहे हैं.

LIVE FEED

9:35 AM, 15 Aug 2024 (IST)

लालू परिवार पर कसा तंज

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, 'क्या किया सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाया. पहले पत्नी को बना दिया, फिर बेटा-बेटी को बढ़ाया. हम लोग कभी किए ये सब'. वहीं, पत्रकार से कहा कि हम आप लोगों से नाराज नहीं है, आप लोगों की इज्जत करते हैं और सम्मान देते रहते हैं लेकिन देख लीजिए पहले क्या था, अब क्या किया गया है?

9:33 AM, 15 Aug 2024 (IST)

स्पेशल पैकेज के लिए पीएम का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कब्रिस्तान की घेराबंदी के बाद मंदिरों की भी घेराबंदी की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में बिहार का बजट केवल 28000 करोड़ था, अब बढ़ते-बढ़ते 278000 करोड़ हो गया है. सीएम ने कहा कि हम लोग विशेष राज्य या आर्थिक मदद की मांग करते रहे हैं. हमें खुशी है कि कई क्षेत्र में मदद मिली है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को गांधी मैदान से धन्यवाद भी दिया.

9:30 AM, 15 Aug 2024 (IST)

'34 लाख रोजगार हम लोग दे देंगे'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख की जगह 12 लाख नौकरी हम लोग देंगे. उन्होंने कहा कि 24 लाख रोजगार लोगों को दे दिया गया है. चुनाव से पहले 10 लाख और रोजगार देने का लक्ष्य है. सीएम ने कहा कि 34 लाख रोजगार हम लोग दे देंगे.

9:22 AM, 15 Aug 2024 (IST)

हर क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज

स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री कहा कि जब हम लोगों को सत्ता मिली थी, उस समय एक महीने में अस्पताल में 39 मरीज आते थे और आज 11000 से अधिक मरीज जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ को लेकर कहा कि कितना अच्छा हो गया है, अब लोग देर रात तक घूमते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.

9:21 AM, 15 Aug 2024 (IST)

तेजस्वी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार युवाओं को देने का वादा किया गया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कुछ लोग बीच में हम लोगों के साथ आ गया तो इधर-उधर की बात कर रहा है.

9:20 AM, 15 Aug 2024 (IST)

2 लाख से अधिक शिक्षकों की होगी नई भर्ती

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में पौने चार लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की गई है. 2 लाख से अधिक और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लगातार नौकरी और रोजगार की दिशा में काम कर रही है.

9:16 AM, 15 Aug 2024 (IST)

स्कूलों में लड़के-लड़कियों की संख्या समान

गांधी मैदान से बिहार की जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2005 से लगातार उनकी कोशिशों का ही नतीजा है कि अब स्कूलों में लड़के और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर हो गई है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की 12वीं पास करने पर पहले 10000 रुपये मिलते थे लेकिन अब उसे बढ़ाकर 25000 कर दिया गया है.

9:15 AM, 15 Aug 2024 (IST)

स्कूली शिक्षा पर सरकार का जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी सरकार ने बहुत ध्यान दिया. सीएम ने कहा कि शिक्षकों की काफी कमी थी, जिसके कारण स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती थी. गरीबी के कारण लड़कियां भी पढ़ नहीं पाती थी. अनेक स्कूल खोले गए. नए क्लास रूम बनाए गए और लड़के-लड़कियों के लिए पोशाक योजना शुरू की गई. लड़कियों के लिए पहले साइकिल योजना भी शुरू की गई, फिर लड़कों के लिए भी योजना शुरू हुई.

9:14 AM, 15 Aug 2024 (IST)

कानून-व्यवस्था ठीक किया- नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में जब हम लोग को सत्ता मिली, उसके बाद कानून व्यवस्था पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. बिहार में पुलिस की संख्या काफी कम थी. बड़े पैमाने पर पुलिस की बहाली, वाहन और अन्य संसाधन उपलब्ध कराया गया.

9:05 AM, 15 Aug 2024 (IST)

सीएम ने किया झंडोत्तोलन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इसके बाद वह बिहार की जनता को संबोधित कर रहे हैं. सीएम ने बिहार के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया.

8:57 AM, 15 Aug 2024 (IST)

सीएम ने ली पैरेड की सलामी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. सीएम पैरेड का निरीक्षण कर रहे हैं. उनके साथ महिला अधिकारी दीक्षा भी मौजूद हैं. थोड़ी देर बाद सीएम तिरंगा फहराएंगे.

8:49 AM, 15 Aug 2024 (IST)

नेताओं का गांधी मैदान आने का सिलसिला जारी

थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह में शामिल होंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी गांधी मैदान पहुंच गए हैं.

गांधी मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (ETV Bharat)

8:32 AM, 15 Aug 2024 (IST)

शिक्षकों के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान

बिहार की जनता को संबोधित करते हुए सीएम आज नौकरी-रोजगार और शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं. 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर और बीपीएससी टीचर्स को गृह जिले में स्थानांतरण को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐलान कर सकते हैं.

गांधी मैदान में कार्यक्रम (ETV Bharat)

8:12 AM, 15 Aug 2024 (IST)

महादलित टोला में आयोजित समारोह में होंगे शामिल

गांधी मैदान के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री आवास में भी मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं गांधी मैदान के बाद सीएम दानापुर के महादलित टोला लखनी बीघा में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जहां महादलित टोला के सबसे बुजुर्ग से झंडोत्तोलन करवाया जाएगा.

नीतीश कुमार गांधी मैदान में करेंगे झंडोत्तोलन (ETV Bharat)

7:58 AM, 15 Aug 2024 (IST)

गांधी मैदान में सुरक्षा के सख्त इंतजाम

गांधी मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. गांधी मैदान को 4 सेक्टर में बांटा गया है. 60 स्थान पर 78 दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पूरे गांधी मैदान पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को गांधी मैदान में एंट्री दी जा रही है. पैरेड की सलामी और झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधन भी करेंगे. गांधी मैदान में आम लोगों की भी आज फ्री एंट्री दी गई है. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां भी निकल जाएगी, अच्छी झांकियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह (ETV Bharat)

7:44 AM, 15 Aug 2024 (IST)

स्वतंत्रता सेनानियों को सीएम ने किया याद

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले तमाम वीर सपूतों और स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियों अमर हैं. उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है. उन्होंने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेल-जोल, स‌द्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाये रखें. देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिये आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखण्डता को बनाये रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचायेंगे. देश का नाम दुनिया में रौशन करते रहेंगे।

7:42 AM, 15 Aug 2024 (IST)

मुख्यमंत्री ने दी आजादी दिवस की शुभकामनाएं

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं.

Last Updated : Aug 15, 2024, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details