पटना: बिहार में एनडीए की सरकार तो बन गई लेकिन 50 दिनों से मंत्रिमंडल विस्तारलटका हुआ है. 14 मार्च को भी कैबिनेट विस्तार की चर्चा थी, राजभवन में इसकी तैयारी भी गई गई थी लेकिन बीजेपी की लिस्ट नहीं आई. आज जैसे ही लिस्ट पहुंची दोपहर बाद कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी मिल गई. राज्यपाल गया दौरे पर सुबह 10 बजे रवाना हुए हैं. वहां से दोपहर को लौटेंगे. ऐसे में राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूरी तैयारी है. दोपहर बाद नीतीश के नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी.
शपथ ग्रहण समारोह आज: जदयू कोटे से बनने वाले मंत्रियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. पुराने मंत्रियों को ही नीतीश कुमार फिर से मौका देंगे. कुछ मंत्री नए भी बनेंगे, क्योंकि संजय झा राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. बिहार विधान सभा के उपसभापति पद से महेश्वर हजारी ने इस्तीफा दिया है, तो महेश्वर हजारी को मंत्री बनाया जाना तय है. पुराने मंत्रियों में अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जमा खान, मदन सहनी, शीला मंडल, सुनील कुमार, रत्नेश सदा को फिर से मौका मिलना तय माना जा रहा है. प्रिंस राज को भी बिहार में मंत्री बनाने की चर्चा है.