बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9 साल बाद लालू प्रसाद यादव का गया आगमन, बेलागंज में चुनावी सभा से पहले किन्नरों का हंगामा - BIHAR BY ELECTION

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लालू प्रसाद यादव गया के बेलागंज पहुंचने वाले हैं. इस दौरान सभा में किन्नरों ने जमकर हंगामा किया.

bihar by election
गया पहुंचेंगे लालू यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 2:51 PM IST

गया:बिहार के गया में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचेंगे. उनका आगमन अरसे बाद किसी चुनावी सभा में हो रहा है. तकरीबन नौ सालों के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आगमन गया जिले में होगा. गौरतलब है, कि बीमार पड़ने के बाद किसी चुनावी सभा को राजद सुप्रीमो गया में संबोधित करेंगे.

गया पहुंचेंगे लालू प्रसाद यादव:राजद सुप्रीमो लालू यादव गया पहुंचेंगे. गया के बेलागंज में वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अरसे बाद लालू प्रसाद यादव का आगमन होगा. इससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. बेलागंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ प्रसाद सिंह को जीत निश्चित करने को लेकर लालू यादव चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

किन्नरों ने जमकर किया हंगामा (ETV Bharat)

किन्नरों का हंगामा:लालू के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम है. वहीं सभी स्थल पर भी प्रशासन की पैनी नजर है. इस बीच लालू की सभा में एंट्री को लेकर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया है. लालू के चुनावी सभा में आने से पहले दर्शक दीर्घा में किन्नरों ने हंगामा कर दिया. चुनावी सभा में जुटी भीड़ ने किन्नरों के दर्शक दीर्घा में आने के दौरान तंंज कसा और छेड़खानी शुरू कर दी. इस तरह की घटना से किन्नर नाराज हो गए और दर्शक दीर्घा में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आधा दर्जन की संख्या में रहे किन्नरों में नाराजगी इतनी हुई कि उन्होंने इस तरह की घटना के विरोध में अपने कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की.

सुरक्षा कर्मियों पर बरसे किन्नर: पुलिस पर किन्नर जमकर बरसे और अपना विरोध जताते रहे. आखिरकार किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया. वहीं किन्नर यह कहते हुए निकल गए कि अब वह यहां नहीं रुकेंगे. इसके बाद किन्नर वहां से चले गए और मामला फिर शांत हुआ.

9 साल बाद गया आ रहे लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

"इस कार्यक्रम में नाच गाने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस तरह की हरकत की गई जिसके बाद में यहां से जा रहे हैं."- नाराज किन्नर

पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह हैं मैदान में:बेलागंज विधानसभा से पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विश्वनाथ प्रसाद सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. सुरेंद्र प्रसाद यादव 35 सालों से यहां विधायक रहे हैं. ऐसे में अपने पिता की विरासत को बचाना विश्वनाथ कुमार सिंह के सामने बड़ी चुनौती के रूप में है. समीकरण भी उलट- पुलट हो रहे हैं. इसे देखते हुए राजद सुप्रीमो लाल यादव का कार्यक्रम गया में रखा गया और आज लालू यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव के पुत्र विश्वनाथ सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

जदयू की मनोरमा देवी से टक्कर: बेलागंज विधानसभा से जदयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी हैं, जो राजद उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे रही हैं. जन सुराज के मो. अमजद ने आमने- सामने की लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है.

ये भी पढ़ें

रामगढ़ में वोट बहिष्कार पर अड़े लोगों को मनाने पहुंचे प्रशांत किशोर, समस्या के समाधान की पहल

'डॉ विश्वनाथ को आपलोग माफ कर दें..'ओसामा का भाषण सुनते ही हंगामा

Last Updated : Nov 11, 2024, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details