बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में विकास की उम्मीदें बढ़ीं : बायोफ्यूल और फूड प्रोसेसिंग समेत कई क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव - BIHAR BUSINESS CONNECT 2024

बिहार बिजनेस कनेक्ट से सरकार को काफी उम्मीदें हैं. उद्योग विभाग की सेक्रेटरी ने बताया कि किन-किन क्षेत्रों में उद्योग लगाने के प्रस्ताव आये हैं.

vandana preyshi
वंदना प्रेयसी, उद्योग विभाग की सेक्रेटरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2024, 9:55 PM IST

पटना:राजधानी पटना के ज्ञान भवन में उद्योग विभाग की ओर से इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया. उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि बिहार बिजनेस कनेक्ट के जरिए निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को उद्योगपतियों से मिलेंगे.

लैंड बैंक की चिंताः बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कई काम हुए हैं. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. बिहार में आए उद्योगपति इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की तारीफ कर रहे हैं और यहां उद्योग लगाना चाहते हैं. उद्योगपतियों की ओर से सरकार को कई प्रस्ताव दिए गए हैं. उद्योगपतियों की चिंता लैंड बैंक को लेकर है.

वंदना प्रेयसी, उद्योग विभाग की सेक्रेटरी. (ETV Bharat)

उद्योग विभाग की तैयारीः उद्योग विभाग की सेक्रेटरी वंदना प्रेयसी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि देशभर से उद्योगपति बिजनेस कनेक्ट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.उद्योगपतियों ने बिहार में निवेश करने की इच्छा जताई है. शुक्रवार को तमाम बड़े उद्योगपति आएंगे और बिहार सरकार के साथ एमओयू साइन करेंगे. उन्होंने लैंड बैंक के बारे में कहा कि चिंता की बात नहीं है.

"अभी तक जो हमारे पास प्रस्ताव आए हैं उसमें बायोफ्यूल और फूड प्रोसेसिंग के अलावे दूसरे क्षेत्रों में भी इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव आए हैं. अलग-अलग उद्योगों के अलग-अलग जगहों पर लैंड की डिमांड है. उनकी जरूरत के हिसाब से हम उन्हें सुविधा मुहैया करा रहे हैं."- वंदना प्रेयसी, उद्योग विभाग की सेक्रेटरी

आकर्षित हो रहे हैं उद्योगपतिः उद्योग विभाग की ओर से पिछले कई महीनों से बिजनेस कनेक्ट की तैयारी की जा रही थी. दूसरे राज्यों के उद्योगपतियों से संपर्क साधा गया और उन्हें बिजनेस कनेक्ट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया. बड़ी संख्या में उद्योगपति बिहार पहुंचे हैं. उनको बिहार के अंदर कनेक्टिविटी खूब भा रही है.

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details