बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षक की जुड़वा बेटियों ने बढ़ाया नालंदा का मान, सना बनी साइंस में चौथी टॉपर तो साक्षी ने भी किया कमाल - Bihar Intermediate science Topper - BIHAR INTERMEDIATE SCIENCE TOPPER

Bihar Intermediate Science Topper: नालंदा की जुड़वा बहनों ने अपने पूरे परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है. बड़ी बहन सना ने साइंस में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं उनसे कुछ मिनट छोटी बहन साक्षी ने भी 500 में से 450 अंक प्राप्त किए हैं. सना और साक्षी के पिता नियोजित शिक्षक हैं.

नियोजित शिक्षक की जुड़वा बेटियों ने बढ़ाया नालंदा का मान, सना बनी साइंस में चौथी टॉपर तो साक्षी ने भी किया कमाल
नियोजित शिक्षक की जुड़वा बेटियों ने बढ़ाया नालंदा का मान, सना बनी साइंस में चौथी टॉपर तो साक्षी ने भी किया कमाल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 5:28 PM IST

नालंदा:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. इस परीक्षा के साइंस विषय में नालंदा की सना कुमारी ने सूबे में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है. सना कुमारी ने 500 में से 475 अंक प्राप्त किए हैं यानी कि सना को 95.00 प्रतिशत अंक मिले हैं.

नालंदा की सना बनी साइंस में चौथी टॉपर: जिले के करायपरसुराय प्रखंड के मखदूमपुर पंचायत के अगार गांव निवासी संजय कुमार नियोजित शिक्षक की पुत्री सना है. जो नगरनौसा प्रखंड के राजकीयकृत विकास +2 हाई स्कूल भोभी की छात्रा हैं. सना कुमारी की मां अनुभा चक्रवर्ती हिलसा के इनॉथ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में ANM के पद पर कार्यरत है.

जुड़वा बहनों के घर खुशी का माहौल: ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी सना कुमारी शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी छात्रा के तौर पर रही है. वह नगरनौसा प्रखंड के भोभी हाई स्कूल की छात्रा है. सना अकेली नहीं बल्कि वह जुड़वा बहनें हैं. सना और साक्षी दोनों ने एक साथ एक ही स्कूल से परीक्षा दी थी. इसके साथ ही नीट की तैयारी कर आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं.

पिता हैं नियोजित शिक्षक: वहीं साक्षी ने 500 में से 450 अंक प्राप्त किए हैं. दोनों बहनों की इस सफलता से गांव परिवार के साथ स्कूल के शिक्षक और अभिभावकों में खुशी की लहर है. सभी लोग सना और साक्षी की सफलता के उपलक्ष्य में नियोजित शिक्षक पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. उस परिवार में होली के साथ दोहरी ख़ुशी मनाई जा रही है.

दोनों बहनों के जन्म में डेढ़ मिनट का फर्क: सना और साक्षी का जन्म 19/09/2007 है. दोनों बहनों की पैदाइश में एक से डेढ़ मिनट का फर्क है. लेकिन सना कुमारी बड़ी बहन है. वहीं साक्षी उससे कुछ मिनट की छोटी है. वहीं दोनों बेटियों की सफलता से नियोजित शिक्षक फूले नहीं समा रहे हैं.

"बहुत अच्छा लग रहा था. जितना संभव हो सका हमने प्रयास किया. मेरी बेटी आगे नीट की तैयारी करना चाहती है."-संजय कुमार, नियोजित शिक्षक

इसे भी पढ़ें-

'अगर ठान लिया जाए तो मेहनत कर स्कोर तक पहुंच सकते हैं', कैमूर की अभिलाषा कुमारी ने टॉप 5 में बनाई अपनी जगह - Bihar Intermediate topper

इंटर के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने कॉमर्स में किया टॉप - Pass Percentage Of Girls Higher

ABOUT THE AUTHOR

...view details