नालंदा:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. इस परीक्षा के साइंस विषय में नालंदा की सना कुमारी ने सूबे में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है. सना कुमारी ने 500 में से 475 अंक प्राप्त किए हैं यानी कि सना को 95.00 प्रतिशत अंक मिले हैं.
नालंदा की सना बनी साइंस में चौथी टॉपर: जिले के करायपरसुराय प्रखंड के मखदूमपुर पंचायत के अगार गांव निवासी संजय कुमार नियोजित शिक्षक की पुत्री सना है. जो नगरनौसा प्रखंड के राजकीयकृत विकास +2 हाई स्कूल भोभी की छात्रा हैं. सना कुमारी की मां अनुभा चक्रवर्ती हिलसा के इनॉथ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में ANM के पद पर कार्यरत है.
जुड़वा बहनों के घर खुशी का माहौल: ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी सना कुमारी शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी छात्रा के तौर पर रही है. वह नगरनौसा प्रखंड के भोभी हाई स्कूल की छात्रा है. सना अकेली नहीं बल्कि वह जुड़वा बहनें हैं. सना और साक्षी दोनों ने एक साथ एक ही स्कूल से परीक्षा दी थी. इसके साथ ही नीट की तैयारी कर आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं.
पिता हैं नियोजित शिक्षक: वहीं साक्षी ने 500 में से 450 अंक प्राप्त किए हैं. दोनों बहनों की इस सफलता से गांव परिवार के साथ स्कूल के शिक्षक और अभिभावकों में खुशी की लहर है. सभी लोग सना और साक्षी की सफलता के उपलक्ष्य में नियोजित शिक्षक पिता को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं. उस परिवार में होली के साथ दोहरी ख़ुशी मनाई जा रही है.