पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अर्थात BSEB आज शनिवार को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. दोपहर 01:30 बजे बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कांफ्रेंस करके रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा करेंगे. रिजल्ट देखने के लिए परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.secondry.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट प्रकाशन की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिसियल X प्रोफाइल पर दी गई है. समिति ने लिखा है "श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा"
ऐसे चेक करें रिजल्टः रिजल्ट देखने के लिए छात्र को आधिकारिक वेब पेज पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों का अपना रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करना होगा. फिर सबमिट बटन दबाना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा इसके बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ दिनों के पश्चात विद्यार्थी अपने स्कूल से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.
13 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिलः गौरतलब है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी तक किया गया. लगभग 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड ने रिजल्ट से संबंधित सभी तैयारियां कर ली है. टॉपर्स का इंटेलिजेंस वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिहार बोर्ड बीते कई वर्षों से लगातार देश भर में सबसे पहले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने वाला परीक्षा बोर्ड बना है. इस बार भी बिहार बोर्ड यह रिकॉर्ड बरकरार रखने जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःBSEB ने मैट्रिक Objective Answer Key जारी, 14 मार्च शाम 5:00 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं छात्र