पटना : महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे के बाद से देश में 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान को लेकर सियासी भूचाल मचा है. इसी बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दे दिया है.
तेजस्वी ने दिया बयान तो BJP अध्यक्ष ने दिया ऑफर : दरअसल, तेजस्वी यादव ने 'एक हैं तो सेफ हैं' को लेकर कहा था कि, 'हम लोग एक ही तो हैं. एक भी हैं और सेफ भी हैं. कहां अलग-अलग हैं.' तेजस्वी यादव के इसी बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार सरकार में भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बयान दिया था.
''वो (तेजस्वी यादव) आ जाएं. हमलोगों के एनडीए में मिल जाएं. एक हो जाएंगे, सेफ हो जाएंगे''- दिलीप जायसवाल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष
'मेरा बयान बिहार के विकास को लेकर था' :हालांकि, थोड़ी देर बार बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि, मेरा बयान बिहार के विकास को लेकर था. मैंने कहा था कि चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी या चाहे वो दल हो या नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक हो जाना चाहिए, तभी बिहार का विकास होगा.
कहीं पे निगाहें कहीं पर निशाना : वैसे, दिलीप जायसवाल के इस बयान को राजनीतिक विश्लेषक सियासत के नजरिए से देखने लगे हैं. डॉक्टर संजय कुमार का कहना है कि कहीं दिलीप जायसवाल का इशारा विभिन्न केसों पर तो नहीं है. जैसे नौकरी के बदले जमीन घोटाला (लैंड फॉर जॉब स्कैम) मामले में पूरा लालू परिवार सीबीआई और ईडी के रडार पर हैं.