पटना:केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान को लेकर आरजेडी का सदन के अंदर और बाहर हंगामा जारी है. बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी परिसर में आरजेडी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और ललन सिंह से माफी मांगने की मांग की. वहीं ढाई बजे जब फिर से कार्यवाही शुरू हुई तब भी सदन में विपक्ष का हंगामा चलता रहा. कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद ने रिपोर्टिंग टेबल को पलटने की कोशिश की.
बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में हंगामा:कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने मुख्यमंत्री हाय-हाय के लगाए नारे, ललन सिंह के बयान पर भी जमकर हंगामा किया गया. विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद ने रिपोर्टिंग टेबल को पलटने की कोशिश भी की.
विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर हंगामा: वहीं तमाम सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए. वहीं विपक्षी सदस्य बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के चेंबर के बाहर भी हंगामा कर रहे हैं. राजद के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दिकी ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को लेकर टिप्पणी की, जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्य भड़क गए. ललन सिंह ने राबड़ी देवी को लेकर तंज कसते हुए बीते दिनों कहा था कि अब वह बजट पर भी बोल रही हैं. कभी उनको साइन करते देखिएगा कितना लंबा सिग्नेचर करती है.