पटना: पूरे बिहार में घनघोर बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो किशनगंज से लेकर कैमूर तक ऑरेंज अलर्ट है. जबकि पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, शेखपुरा, जहानाबाद, जमुई और बांका जिले में यलो अलर्ट है. पूरे बिहार में जोरदार गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
जमकर बरसेंगे बदरा : 6 से 7 अगस्त के लिए ये चेतावनी मौसम विभाग पटना की ओर से दी गई है. पूर्णिया और कटिहार जिले के कुछ भागों में अगले 3 घंटे के अंदर बारिश और वज्रपात होने का अनुमान है. यहां भी मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. बारिश में सबसे ज्यादा खतरा वज्रपात का है, तो लोगों को महफूज ठिकाने पर रहने को कहा गया है.