जमशेदपुर:झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कई विधानसभा क्षेत्रों में नया प्रयोग किया है. जिसमें जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली छह विधानसभा सीटों में से दो पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधू जमशेदपुर पूर्वी से चुनावी मैदान में हैं, जबकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा पोटका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. मीरा मुंडा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. टिकट की घोषणा के बाद से ही मीरा मुंडा लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे बात की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मीरा मुंडा ने अपना विजन बताते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के लोग सरल स्वभाव के हैं. क्षेत्र का विकास जिस तरह होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ है, मौजूदा विधायक के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. मीरा मुंडा का कहना है कि मैं एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर जनता से मिल रही हूं. क्षेत्र में शिक्षा और पेयजल की सुविधा का अभाव है. वर्तमान सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई योजना आपके लिए कितनी बड़ी चुनौती है? इस पर मीरा मुंडा ने कहा कि चुनाव लड़ना ही अपने आप में बड़ी चुनौती है.
मीरा मुंडा ने अर्जुन मुंडा के मुख्यमंत्रित्व काल में उच्च शिक्षा की पढ़ाई की, उन्होंने कहा था कि शिक्षा के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है. पोटका के माहौल पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा भी जरूरी है. सरकार बनने के बाद इस पर काम किया जाएगा, ताकि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके. आज आदिवासी महिलाएं लोको पायलट बन रही हैं, फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं, कई डॉक्टर बन रही हैं. मैं चाहती हूं कि यहां की लड़कियां भी पढ़ें और किसी मुकाम पर पहुंचे.
भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मेनका सरदार नाराज थीं, लेकिन चुनाव कौन लड़ेगा, यह संगठन का फैसला होता है. अब कोई नाराज नहीं है, सभी उनका समर्थन कर रहे हैं.
पोटका सीट पर है झामुमो का कब्जा