राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा हादसा : 5 दोस्त नहाने गए थे, खदान के पानी में डूबने से दो की मौत - Neemkathana Big Incident - NEEMKATHANA BIG INCIDENT

Death in Neemkathana, राजस्थान के नीमकाथाना से बड़ी खबर सामने आई है, जहां खदान के पामी में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई. पांच दोस्त खदान में नहाने के लिए गए थे.

Big Incident in Neemkathana
खदान में डूबने से दो दोस्तों की मौत (ETV Bharat Neemkathana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 10:28 PM IST

नीमकाथाना : जिले के डाबला गांव में मंगलवार को खदान के पानी में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों के शव ग्रामीणों और डाबला पुलिस के सहयोग से निकालकर पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा. हरियाणा के मुखौटा से पांच दोस्त खदान में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई.

डाबला थानाधिकारी राजवीर सिंह के अनुसार मृतक हरियाणा के मुखौटा गांव के रहने वाले रवि और लोकेश थे. दोनों खदान में भरे पानी में नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ आए थे. इसी दौरान दोनों खदान के पानी में डूब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद सूचना पाकर डाबला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मृतकों को खदान से बाहर निकाला गया.

पढ़ें :मनरेगा से भी कम मिलती है मानदेय, कुक कम हेल्पर पहुंचे शिक्षा मंत्री के द्वार, दिलावर ने दिखाई दरियादिली - Cook Cum Helper Wages

पढ़ें :झुंझुनू में तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत - Three Youth Drowned In Pond

वहीं, घटना के बाद मौके पर किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने बताया कि खदान में प्रशासन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया. दो बच्चों की मौत हो गई, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन का एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बता दें कि नीमकाथाना इलाके में खदानों में पानी भरा रहता है, जबकि इस तरीके के हादसे कई बार हो भी चुके हैं. यहां खदानें बिना फेंसिंग की हैं, जिसके चलते हमेशा जान का खतरा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details