नई दिल्ली:दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से दोनों ही पार्टी को कितना फायदा पहुंचेगा यह तो समय ही बताएगा. लेकिन यहां सीधा मुकाबले इस बार भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के बीच होने वाला है. दोनों दलों के नेता जनता को अपने हित में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामबीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बिधूड़ी के रोड शो में जनता की भीड़ देखी गई. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औऱ वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले पृथ्वीराज मार्केट स्थित श्री गोपाल मंदिर में माथा टेककर ईश्वर का आशीर्वाद लिया.
रोड शो के बाद लाडो सराय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित किया. इस संबोधन में इंडिया गठबंधन और केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा. पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी पर भी जबरदस्त हमला बोला. कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने मौजूदा केजरीवाल सरकार के ऊपर कई आरोप लगाये.