बिहार

bihar

ईद के दिन मिलेगी शिक्षकों को छुट्टी, बिहार में आवासीय ट्रेनिंग में बड़ा बदलाव, सीएम नीतीश ने लिया संज्ञान - Teacher Training in Bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 9:27 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 9:42 PM IST

बिहार में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों की छुट्टी को लेकर सीएम नीतीश ने संज्ञान लिया है. 10, 11 और 17 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है. नए आदेश के मुताबिक रामनवमी और ईद पर सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों की छुट्टी को लेकर सीएम नीतीशने संज्ञान लिया है. बिहार सरकार ने घोषणा की है कि 10, 11 और 17 अप्रैल को अवकाश रहेगा. 10 और 11 अप्रैल को ईद की छुट्टी रहेगी जबकि 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी रहेगी. बता दें कि ईद पर आवासीय प्रशिक्षण का भारी विरोध हुआ था.

शिक्षा विभाग का प्रेस नोट

आवासीय ट्रेनिंग में बदलाव : शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में लिखा है कि ''शिक्षा विभाग अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को आने वाले ईद एवं रामनवमी के दौरान, असहजता को देखते हुए, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है. अतः दि० 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.''

ईद और रामनवमी की छुट्टी घोषित : गौरतलब है कि बिहार में होली के बाद ईद के मौके पर शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग को रखा गया था. छह दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण में लगभग 19 हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाने वाली है. प्रदेश के सभी 6 लाख शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षित करना सुनिश्चित किया है. ट्रेनिंग सेंटर की संख्या को देखते हुए एक बैच में 19 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की गई. 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक इस ट्रेनिंग को निर्धारित किया था.

इमारत ए शरिया ने लिखी थी चिट्ठी : 8 से 13 अप्रैल के बीच 10 और 11 अप्रैल को ईद होने की वजह से मुसलमान शिक्षक काफी परेशान थे. इस बात का जिक्र जब इमारत ए शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने मुख्यमंत्री नीतीश को चिट्ठी लिखी तो उन्होंने संज्ञान लिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 8, 2024, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details