अजमेर : टीवी शो बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान ने सोमवार को अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत की. इस दौरान उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. दरगाह में सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने उन्हें जियारत करवाई और उनकी दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया.
दरगाह विवाद को लेकर चल रही बहस के बीच मीडिया से बात करते हुए एजाज ने कहा कि गरीब नवाज के दर पर सभी धर्मों के लोग आते हैं और यहां जो मांगते हैं, उन्हें मिलता है. उन्होंने कहा, "यहां मत उलझो, उलझोगे तो पीढ़ियां उलझ जाएंगी. यह गरीब नवाज हैं, इन्होंने कभी आनासागर को कटोरे में लिया था, हिंदुस्तान को भी ले सकते हैं. याचिकाकर्ता को देखना चाहिए कि उसकी सात पीढ़ियों का क्या होगा."
एजाज खान रविवार रात अजमेर पहुंचे और रविवार देर रात दरगाह में जियारत की. सोमवार को उन्होंने फिर दरगाह में जियारत की. एजाज खान ने कहा कि सभी अपने सूबे में मिनिस्टर हैं और यहां अजमेर में प्राइम मिनिस्टर बैठा है. यह गरीब नवाज हैं, हिन्द के बादशाह हैं. इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया. यहां हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई सभी आते हैं. यहां जो मांगते हैं, वो सबको मिलता है.