राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर दरगाह : जियारत करने पहुंचे एजाज खान ने दिया विवादित बयान, बोले- यहां उलझोगे तो पीढ़ियां उलझ जाएंगी

बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान सोमवार को अजमेर पहुंचे और दरगाह में जियारत की. इसके बाद उन्होंने दरगाह याचिका मामले पर बड़ा बयान दिया.

एजाज खान ने दिया विवादित बयान
एजाज खान ने दिया विवादित बयान (ETV Bharat AJmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2024, 7:22 PM IST

अजमेर : टीवी शो बिग बॉस फेम अभिनेता एजाज खान ने सोमवार को अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत की. इस दौरान उन्होंने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए. दरगाह में सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने उन्हें जियारत करवाई और उनकी दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया.

दरगाह विवाद को लेकर चल रही बहस के बीच मीडिया से बात करते हुए एजाज ने कहा कि गरीब नवाज के दर पर सभी धर्मों के लोग आते हैं और यहां जो मांगते हैं, उन्हें मिलता है. उन्होंने कहा, "यहां मत उलझो, उलझोगे तो पीढ़ियां उलझ जाएंगी. यह गरीब नवाज हैं, इन्होंने कभी आनासागर को कटोरे में लिया था, हिंदुस्तान को भी ले सकते हैं. याचिकाकर्ता को देखना चाहिए कि उसकी सात पीढ़ियों का क्या होगा."

अभिनेता एजाज खान ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Ajmer)

एजाज खान रविवार रात अजमेर पहुंचे और रविवार देर रात दरगाह में जियारत की. सोमवार को उन्होंने फिर दरगाह में जियारत की. एजाज खान ने कहा कि सभी अपने सूबे में मिनिस्टर हैं और यहां अजमेर में प्राइम मिनिस्टर बैठा है. यह गरीब नवाज हैं, हिन्द के बादशाह हैं. इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया. यहां हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई सभी आते हैं. यहां जो मांगते हैं, वो सबको मिलता है.

इसे भी पढ़ें-अजमेर दरगाह और संभल मामला : AIMIM ने मुस्लिम विधायकों की चुप्पी पर खड़े किए सवाल

एजाज खान का विवादित इतिहास :एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलिवाला को हाल ही में कस्टम विभाग ने 130 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. एजाज के सहयोगी सूरज गौड़ को भी 8 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एजाज खान को 31 नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके चलते उन्हें 26 महीने जेल में रहना पड़ा.

बता दें कि एजाज खान ने कुछ फिल्मों में काम किया है औरबिग बॉस 7 से लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने हाल ही में वर्सोवा से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन महज 155 वोटों के साथ करारी हार का सामना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details